छ ग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई पर्यावरण की रक्षा के संकल्प में एक कदम आगे बढ़ाते हुए 1111 वृक्षारोपण करने का अभियान ‘एक व्यापारी एक पेड ‘आज प्रारम्भ किया ।
आज इस अभियान की शुरुआत सुपेला क्षेत्र से की गई।
महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में 1111 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है इसके तहत आज सुपेला होजियरी मार्किट में मार्किट अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा व होजियरी मार्केट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वृक्ष हाथ मे लेकर यह संकल्प लिया कि इस वृक्ष को रोपित कर इसकी देखभाल व संरक्षण स्वयं करेंगे।पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
इस अभियान में आज हार्डवेयर लाइन,गणेश मार्केट ,आकाशगंगा ,चूड़ी लाइन व रामनगर मार्किट में व्यापारियों ने शपथ ली।
हार्डवेयर लाइन में हरीश शर्मा,गणेश मार्किट में विनोद प्रसाद,आकाशगंगा में राहुल चेलानी व रामनगर में एस समन के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने वृक्ष लेकर शपथ ग्रहण की।
हार्डवेयर लाइन में आज वृक्षारोपण भी किया गया।
सुपेला मार्किट क्षेत्र में श्री एस के अग्रवाल जी एवम श्री नरेश जसवानी,मयंक विरवानी,शंकर नवानि,विकास सचदेव,लक्षमण आयलानी को वृक्ष मित्र नियुक्त किया गया उपहार स्वरूप पौधा भेंट किया गया।
इस अभियान में मुख्यरूप से शंकर सचदेव, सुनील मिश्रा,सरोजनी पाणिग्रही,सुमन कनोजे,सविता शर्मा,राजू शदाणी,संतोष गोयल,राम खेतवानी,रामपू अग्रवाल व अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।