November 22, 2024

टी20 वर्ल्ड कप तो बस शुरुआत है…अगले साल होगा असली धमाल! अब ये है रोहित और विराट का नया टारगेट

टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय टीम सातवें आसमान पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. उसने 2007 के बाद इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. विजेता बनने के बाद भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया. सबसे पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट का ऐलान किया. उनके बाद कप्तान रोहित और और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.

टी20 वर्ल्ड कप तो टीम इंडिया ने जीत लिया है और अब तैयारी अगले साल दो बड़े आईसीसी इवेंट को जीतने पर है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तैयारी कर ली है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ी अब 2025 में होने वाले दो बड़े टूर्नामेंट को जीतने की तैयारी में लगेंगे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि टीम इंडिया का अगला टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जीतना है.

जय शाह ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर जोर दिया, जिसमें अनुभवी सीनियर खिलाड़ियों वाले मजबूत स्क्वाड की अहमियत बताई. जय शाह के अनुसार, ”जिस तरह से यह टीम आगे बढ़ रही है, हमारा लक्ष्य विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है. वहां भी लगभग यही टीम खेलेगी. सीनियर खिलाड़ी जरूर होंगे.” पिछले दशक में भारतीय टीम बड़े फाइनल हारने के लिए जानी जाती थी, लेकिन पिछले 12 महीनों में दो आईसीसी फाइनल हारने के बाद टीम ने खिताबी सूखा खत्म कर दिया है.