November 22, 2024

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं…. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा… पीएम मोदी ने संविधान के मामले में भी कांग्रेस को इतिहास की याद दिला दी…. पीएम मोदी ने संविधान का जिक्र करते हुए विपक्ष से कहा कि संविधान पर जब बुल्डोजर चला दिया गया, करोड़ों लोगों को यातनाएं दी गईं और उनका जीना मुश्किल कर दिया गया था… इनके मुंह से संविधान की बात शोभा नहीं देती, ये पाप करके बैठे हुए लोग हैं… पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि नारेबाजी, हो-हल्ला और मैदान छोड़कर भाग जाना, यही उनके नसीब में लिखा है… जनता ने हर प्रकार से उनको इतना पराजित कर दिया है कि अब उनके पास गली-मोहल्ले में चीखने के सिवाय कुछ बचा नहीं है… पीएम मोदी ने कहा कि हम चाहते थे कि पेपर लीक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न हो, लेकिन विपक्ष को इसकी आदत है… मैं भारत के युवाओं को आश्वस्त करता हूं कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा मिले, इसके लिए एक्शन लिए जा रहे हैं… पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है… वहां जो घटनाएं घटीं, 11 हजार से ज्यादा एफआईआर ​की गईं हैं, 500 से ज्यादा लोग अरेस्ट हुए हैं… जो भी तत्व मणिपुर की आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें आगाह करना चाहता हूं कि ये हरकतें बंद करें।

You may have missed