October 5, 2024

यातायात पुलिस दुर्ग एवं परिवहन विभाग द्वारा स्कूलो में हो रहे संचालित प्राईवेट स्कूल वैन/ऑटो का किया जायेगा सत्यापन।

 

🔸 _*स्कूली बच्चों के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहन का दस्तावेज होना चाहिए पूर्ण।*_

🔸 _*जिन वाहनों में खामी पाई जावेगी उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जावेगी कार्यवाही।*_

*दुर्ग पुलिस अधीक्षक, श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं श्री सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक,( यातायात ) तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,श्री एस.एल.लकड़ा* के नेतृत्व मे यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में स्कूली बच्चो के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें जिले के 28 स्कूल के 318 स्कूल बस का जांच किया गया जिन बसों मे खामी पाई गई थी उस पर कार्यवाही करते हुए पाई गई खामियों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया था।

कल दिनांक से ऐसे निजी वाहन जिसमें परिजन अपने स्वयं की मर्जी से बच्चों के आने जाने के लिए प्रयोग करते है ऐसे वाहनों का यातायात पुलिस दुर्ग एवं परिवहन विभाग द्वारा सत्यापन किया जावेगा जैस वाहन में सुरक्षा जाली लगा है की नहीं, वाहन चालक का सत्यापन, वाहन का संपूर्ण कागजात चेक किया जावेगा जिन वाहनों में खामियां पाया जायेगा उन कार्यवाही करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जावेगा। साथ ही स्कूलो बसों का भी औचक निरीक्षण किया जावेगा।