November 23, 2024

पढ़ाई के साथ खेल मेंअंतर्राष्ट्रीय रेटिंग खिलाड़ी बना प्रवीण , 1486 रेटिंग अंक बनाया

लोरमी –
जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता शतरंज प्रतियोगिता में डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सर एवम विकासखंड शिक्षाधिकारी लोरमी डी एस राजपूत ने भविष्य में जिले का नाम रोशन करने की अग्रिम बधाई दी थी।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर में अध्यनरत कक्षा 8 वी का बालक प्रवीण कुमार कश्यप उनके पिता कुंभकरण कश्यप एवं माता करुणा कश्यप मजदूर है। प्रवीण अंतर शालेय स्पर्धा में राज्य स्तर एवं छत्तीसगढ़ में होने वाली विभिन्न राज्य स्तरीय स्पर्धाओं में मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके है। यह रेटिंग उन्होंने भिलाई में आयोजित अंडर 17 फिडे रेटेड शतरंज स्पर्धा एवं महासमुंद में आयोजित सीनियर स्टेट फिडे रेटेड शतरंज स्पर्धा में अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर 1486 रेटिंग प्राप्त किया है। मुंगेली जिला में 10 वे रेटिंग प्लेयर बने। प्रवीण के प्रशिक्षक जिला सचिव श्री ओमप्रकाश वन्दे है। विश्व शतरंज़ महासंघ द्वारा 1 जुलाई 2024 को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग जारी की गई।शतरंज खिलाड़ियों की पहचान फिडे रेटिंग के आधार पर किया जाता है जिसके तहत उन्हें शुरुआती रैंकिंग प्राप्त होता है। प्रत्येक शतरंज खिलाड़ी का पहला लक्ष्य होता है कि उनकी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग हो और प्रवीण ने यह उपलब्धि महज 1 वर्ष में प्राप्त कर लिया। ग्रामीण क्षेत्र में यह उपलब्धि करने वाला जिला में सबसे कम उम्र में 10 वा बालक बना ।एवम उनके अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के प्राप्त होने पर एवं इस उपलब्धि पर मुंगेली जिला शतरंज संघ के चेयरमैन श्री विजय वर्मा, अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह , सरंक्षक  विजय अग्रवाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष  आशीष मिश्रा , उपाध्यक्ष  नरेश केशवानी , संघ के सदस्य सूर्यकान्त शर्मा , युगल किशोर राजपूत, कामता प्रसाद कुर्रे,अरविंद पाण्डेय ,राम कुमार बघेल, सद्दाम हुसैन,वेंकटेश्वर दास मानिकपुरी ,अशोक यादव ,मोहिंदर वर्मा ,अजय बघेल,दीपक कुमार बंजारा , मनोज कुमार साहू,शाला परिवार लालपुर कला सहित सभी गांववासियों एवं परिवारजनों ने हर्ष जताया है।