November 23, 2024

शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में नए कानून के लिए जागरूकता कार्यक्रम*

*रिसाली।शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ नागरत्ना गनवीर के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला की उपस्थिति रही। उन्होंने कहा की 3 नए कानूनों के माध्यम से ब्रिटिश काल के कानूनों का खात्मा होगा। इन कानूनों में बुजुर्गाे,बच्चों और महिलाओं की समस्याओं पर ध्यान दिया गया है।नये कानूनों से एक आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी। जिसमें जीरो एफआईआर, पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना, एसएमएस (मोबाइल फोन पर संदेश) के जरिये समन भेजने जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल होंगे। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दी जा सकेगी। नाबालिग के साथ गैंग रेप को नए अपराध की श्रेणी में रखा गया है। राजद्रोह अब अपराध नहीं माना जाएगा। नए कानून में मॉब लिंचिंग के दोषियों को भी सजा दिलाने का प्रावधान किया गया है। 05 या उससे ज्यादा लोग जाति या समुदाय के आधार पर किसी की हत्या करते हैं तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिलेगी साथ ही लैंगिगता की श्रेणी में ट्रांसजेंडर समुदाय को भी मंजूरी दी गई है। कार्यक्रम के अंत में सारगर्भित जानकारी एवं व्याख्यान हेतु प्राचार्य महोदया ने टी.आई आनंद शुक्ला के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. नूतन देवांगन के द्वारा किया गया । इस दौरान महा. के समस्त अधिकारी और कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही*