November 23, 2024

हॉकी मैदान में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई ने किया वृहद वृक्षारोपण

 

भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई , सामाजिक संस्था अजेय भारत और जिला हॉकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में हॉकी मैदान सिविल लाइन दुर्ग में *जिलाधीश सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण आयोजित किया गया ।* इस आयोजन में हॉकी मैदान के चारों ओर विविध प्रकार के पौधों का रोपण किया गया । रोपित पौधों में आम, नीम, जामुन, पीपल, बरगद, कदम, बादाम, करंज, आंवला, अर्जुन आदि मौल्श्री मुख्य थे ।

जिलाधीश सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है । पेड़-पौधे जलवायु सन्तुलन बनाये रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । प्रकृति में पेड़ पौधों की मौजूदगी से हमें विविध प्रकार के फल फूल, शीतलता और अनेक प्रत्यक्ष परोक्ष लाभ मिलते हैं । नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ माँ के नाम रोपित कर हमें उसकी देखभाल भी करना है । उन्होंने कहा कि जहाँ भी वृक्षारोपण करना है, संसाधन की दृष्टि से प्रशासन हर सम्भव मदद करेगा । अतिथिद्वय ने कहा कि आम नागरिक सिर्फ पहल करे और संकल्प ले; जिला प्रशासन और नगरनिगम वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए समस्त सुविधाएंँ देगा । आम जनता पेड़ पौधों की रक्षा करे ।

यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी एवं चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि 75 वर्ष पुरानी हमारी संस्था अभी प्लेटिनम जुबली मना चुकी है । छत्तीसगढ़ में सात इकाइयों सहित सम्पूर्ण भारत में एवं विश्व के कुल 240 देशों में इसका विस्तार है । प्रकृति पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण , पारिस्थितिकी तंत्र एवं जैव-विविधता संवर्धन सहित प्रकृति का अध्ययन और सौन्दर्यावलोकन यूथ हॉस्टल्स का मुख्य ध्येय है । उपस्थित समस्त लोगों ने यूथ हॉस्टल्स के ध्येय की मुक्तकंठ से सराहना किये ।

वृक्षारोपण आयोजन को सफल बनाने में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई से सुबोध देवाँगन, पंकज मेहता, मोहनलाल साहू, रेणुका सा‌हू, एस. सुरेश राव, रश्मि ठाकुर, मिनीराज, पवन गुप्ता, शुभम शर्मा, शिवांशु शर्मा, मो. अलमास, सोनू हजारे, सतीश शर्मा, निखिल त्रिपाठी, शैलेन्द्र शर्मा, प्रियंका जैन, तिथि जैन, राजेश जैन, संजय महाजन, डी पी चौधरी, मनोज चौबे सहित अजेय भारत के सदस्यों, जिला हॉकी संघ के सदस्यों एवं शालेय तथा महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं और नागरिकों की सराहनीय भूमिका रही ।

 

You may have missed