October 5, 2024

सर्राफा बाजार में जबरदस्त गिरावट, आज इतने गिरे सोने-चांदी के दाम

भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले ही दिन गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि पिछले सप्ताह सर्राफा बाजार में भारी उछाल देखने को मिला था इसके बाद सोना 73 हजार के पार निकल गया था. जबकि चांदी के दाम 93 हजार से ज्यादा हो गए थे. सोमवार (8 जुलाई) को सोने की कीमतों में 160 रुपये की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं चांदी का भाव 360 रुपये प्रति किग्रा कम हो गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 67,036 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव गिरकर 93,320 रुपये प्रति किग्रा हो गया

यूएस कॉमेक्स पर धातुओं के दाम

विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स में भी सोने और चांदी की कीमत आज गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं. यहां सोना 0.38 प्रतिशत यानी 9.20 डॉलर टूटकर 2,388.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 1.24 प्रतिशत यानी 0.39 डॉलर की गिरावट के साथ 31.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में कीमत

दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 66,807 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 72,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव दिल्ली में 93,040 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) गिरकर 66,926 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,010 रुपये हो गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 93,210 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

कोलकाता में 22 कैरटे सोने का भाव 66,843 तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,920 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 93,080 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 67,128 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 73,230 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 93,480 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं.