November 23, 2024

भाजपा सरकार मे बिजली कटौती की पहचान बन गयी है प्रदेश – रवि देवांगन

 

 

*बिजली दर बढ़ा कर महत्तारियों से वसूलने की तैयारी मे साय सरकार*

*भाजपा सरकार छै माह मे फेलवार साबित हो रही है कानून व्यवस्था चरमरा गयी है*

नारायणपुर – भरी गर्मी मे लगातार बिजली कटौती करने और जनता को लू की चपेट मे धगलने का काम करने के बाद अब प्रदेश की भाजपा सरकार खेती किसानी करने वाले किसानो को ज्यादा बिजली बिल भेज रही है और सुखते खेत मे बिजली की कटौती कर किसानो के फसलों को चौपट करने लगातार बिजली की कटौती कर रही है, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर के तत्वाधान मे नगर की बीच बस स्टेण्ड मे ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनू नेताम ने कहा छै माह मे भाजपा सरकार फेलवार साबित हो रही है इस सरकार मे बिजली बिल मे वृद्धि और कटौती से जनता परेशान है, क़ानून व्यवस्था पुरे तरह से चौपट हो चूका है, आदिवासी के बच्चे को रायपुर मे पीट पीट कर मार डाला जाता है, सड़को पर चाकू बाज़ घूम रहे किसी के ऊपर भी हमला कर रहे है, निर्दोष आदिवासीयों को एन आई ए जाँच मे फसा कर जेल मे भेजनें का काम कर रही है जब कांग्रेस की सरकार थी तो निर्दोष आदिवासीयों को जेल से निकाला गया था जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद आदिवासी है और आदिवासी पर अत्यचार निरंतर जारी है! वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा बिजली कटौती करने की भाजपा सरकार को क्या जरुरत पड़ी जबकि प्रदेश तो बिजली के लिए सरप्लस राज्य है यहाँ की बिजली अन्य प्रदेश मे भेजा जाने के बाद भी प्रदेश मे चौबीस घंटा बिजली की सप्लाई होती थी पूर्व कांग्रेस सरकार मे बिजली बिल हाफ योजना चला कर प्रदेश की जनता को राहत पंहुचाया गया था फिर भी बिजली की दर बढ़ाना भाजपा सरकार की जितनी भी निंदा की जाये कम है, प्रदेश मे भाजपा सरकार सत्ता मे आने के बाद जो महंगाई का इतना बड़ा चोट पहुंचाने के बाद अब बिजली की वृद्धि घाव मे नामक छिड़कने के जैसा है आगे रवि देवांगन ने कहा की जनता मे अब भाजपा सरकार को लेकर बहुत आक्रोश है और अब कहने लगी है की डबल इंजन की सरकार मे अपने आप को ठगा महसूस करने लगे! ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे प्रदेश महिला महासचिव वेदबती पात्र, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, जिला कांग्रेस महासचिव शेख तौहीद अहमद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राशिला कश्यप, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, एन एस यू आई प्रदेश सचिव जय वट्टी, जिलाध्यक्ष विजय सलाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष पण्डी राम वड्डे, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता माँझी, पार्षद अमित भद्र, वागेश्वरी पटेल, राखी राणा, जयंती जैन, जोशीलाल पात्र, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष शब्बीर बढ़गुजर, वरिष्ठ कोंग्रेसी राजेश साहू, शुक्ला जी, दीपक गाँधी, मिथलेश ठाकुर, गजा पटेल, तरुण देहारी, रोशन खत्री एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!

You may have missed