April 29, 2025

शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑटो पर की जा रही है कार्यवाही।

IMG-20240708-WA0169(1)

 

🔸 _*बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन दुर्ग को व्यवस्थित करने गयी विशेष कार्यवाही ।*_

🔸 _*25 ऑटो को जप्त कर मोटर विकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 23 हजार रुपये चालान किया गया।*_

🔸 _*बिना वर्दी, बिना बीमा,ओवर लोड सवारी, नो पार्किंग के धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।*_

*श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग* के द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाये रखने के दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं *श्री सतीष ठाकुर, श्री संदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)* के नेतृत्व मे शहर के प्रमुख दो स्थान रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जहां बाहर से आने वाले लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था देख शहर की यातायात व्यवस्था का आकलन लगा लेते हैं उस स्थान को व्यवस्थित रखने की गई कार्यवाही।

आज दिनांक को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नियमों का पालन न करने वाले ऑटो चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें बिना वर्दी, ओवर लोड सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले, नो पार्किंग, बिना कागजात,कुल-25 ऑटो चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर ऑटो को जप्त किया गया एवं सभी ऑटो चालको को भविष्य हेतु समझाईस दी गई।

इसी प्रकार सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले नो पार्किग मे खडी भारी वाहनों मे ऑनलाइन चालान,दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात मुख्यालय लाया गया एवं चार पहिया वाहनो में लॉक लगाने की कार्यवाही की गई।

You may have missed