बिजली बिल बढोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन* (कहा-भूपेश बघेल के नेत्त्व में बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ था – गजेन्द्र ठाकरे)
छुईखदान-अभी भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ वाली सरकार को गए एक बरस भी पूरा नही हो पाया है और भाजपा सरकार की प्रदेश की जनता के प्रति सोच सामने आ गई है,आदरणीय भूपेश बघेल जी ने आप सभी से वादा किया था कि यदि उनकीी सरकार आती है तो प्रदेश के हर उपभोक्ता का बिजली बिल हाफ किया जाएगा और सभी किसानों का कर्जा दस दिवस के भीतर माफ किया जाएगा ,आप सभी का आशीर्वाद भूपेश जी और कांग्रेस को मिला सरकार बनी और सरकार बनने के चौबीस घंटों के भीतर कांग्रेस सरकार की ओर से भूपेश बघेल जी ने ंराज्य में बिजली बिल हाफ और सभी हितग्राहियो का कर्जा माफ की घोषण कर दी थी दूसरी तरफ भाजपा की साहूकार सरकार है जो सत्ता मे आते ही अभी एक बरस नही हुए हॅैं और अपना असली चेहरा दिखाते हुए प्रदेश की जनता पर बीस प्रतिशत अतिरिक्त बिल थोपने का आदेश थमा रही है साफ है कि भाजपा की सरकार हमारे छ.ग. की बिद्युत संसाधन का उपयोग अपनें पड़ोसी सरकारो को बेचने की मंशा रखती है जबकि वर्तमान में प्र्रदेश में सरप्लस बिद्युत विद्मान है।उक्त कथन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने कहीं।
उक्त आयोजन यहां कांग्रेस कमेंटी कार्यालय के सामने आयोजित विरोध एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसी नेताओं के द्वारा कही गई,कांग्रेस के प्रभारी मोती लाल जंघेल ने कहा कि भूपेश बघेल के नेत्त्व में कांग्रेस की ओर से उन योजनाओ केा प्रदेश में लागू किया गया जिससे गांव गरीब किसानो को सीधा लाभ प्राप्त हो सके,आज के शिक्षित सामाजिक वातावरण मे ंबिजली की आवश्यकता जीवन में सबसे अधिक है जिसके ही कारण हमारे बच्चे देर रात तक पढ़ाई करके स्वयं को प्रतियोगिताओ ंके योग्य बनाते है समस्त शासकीय अशासकीय व्यापार किसानी सहित जीवन के समस्त उपक्रमों में बिजली का अहम महात्व है एैसे में यह भाजपा की सरकार हमारे घरों से रोशनी छिन लेना चाहती है मगर भाजपा सरकार के इस तुगलगी फरमान के खिलाफ प्रदेश की जनता के साथ आज भी कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है,हम हरर संभव संघर्ष सरकार के इस फैसले को वापस करने के लिए करेंगेयकांग्रेस के नेताओ ने आरोप लगाया है कि गत लोकसभा निर्वाचन में भाजपा का पूर्ण बहुमत में ना आने के कारण राज्यो में बैठी उनके मुख्यमंत्रीयों मंत्रीयों द्वारा एैसा कदम उठाया जा रहा है कार्यक्रम को जिसका हम भरपूर विरोध करते हैं। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेन्द ठाकरे मोती लाल जंघेल रामकुमार पटेल जिला महामंत्री सज्जाक खान छोटे राजा देवराज किशोर दास कमलेश यादव मो अशरफ खान अशोक जंघेल लिखन जंघेल कोसन कोसरे दिलीप महोबिया सहिंत कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें