November 23, 2024

बीएसपी अंतर्विभागीय संगीत (गायन) प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह संपन्न


सेल- भिलाई इस्पात सयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार संगीत (गायन) प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 02 जुलाई 2024 से 06 जुलाई 2024 तक अंतर्विभागीय महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में किया गया| इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 06 जुलाई 2024 को संपन्न हुआ| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार उपस्थित थे| इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (मानव संसाधन – खदान व गैर संकार्य ) श्री सूरज कुमार सोनी व महाप्रबंधक (ईडी एच.आर सचिवालय) श्री एच. शेखर उपस्थित थे| कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के अपने संबोधन में श्री पवन कुमार ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपने कर्मियों के सर्वांगीण विकास व उनकी रचनात्मकता की अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह आयोजन प्रति वर्ष सफलतापूर्वक करता आ रहा है | जिसका लक्ष्य कर्मियों में निहित प्रतिभा को पहचानकर उन्हें इस विधा में नए आयाम प्रदान करना है | निकट भविष्य में अन्य संयंत्रों में भी ऐसे आयोजन की संभावना है|
प्रतियोगिता में पुरुष हिंदी गायन के प्रथम स्थान पर श्री निखिल टी, द्वितीय स्थान पर श्री गोविन्द खरवार, तृतीय स्थान पर श्री अमित कुमार विजेता रहे, श्री एम वी एस गुरुनाथ और श्री अलंकार समद्दार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया| महिला हिंदी गायन के प्रथम स्थान पर सुश्री तानिया समद्दार, द्वितीय स्थान पर सुश्री मधुरिमा रे, तृतीय स्थान पर सुश्री मंजीता एवं सुश्री भगवती बोस को सांत्वना पुरस्कार दिया गया| पुरुषों के गैर हिंदी गायन श्रेणी में प्रथम स्थान पर श्री अमित कुमार, द्वितीय स्थान पर श्री गोविंद खरवार, तृतीय स्थान पर श्री अलंकार समद्दार व श्री निखिल टी और श्री एम वी एस गुरुनाथ ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया| महिलाओं के गैर हिंदी गायन में प्रथम स्थान पर सुश्री मधुरिमा रे, द्वितीय स्थान पर सुश्री मंजीता, तृतीय स्थान पर सुश्री तानिया समद्दार तथा डॉ भारती साहू एवं सुश्री पुष्पा डडसेना को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ| इसी कड़ी में पांचवे दिन हुए युगल-गायन में प्रथम स्थान पर तानिया- अलंकार समद्दार युगल, द्वितीय स्थान पर मधुरिमा-दीपंकर रे युगल, तृतीय स्थान पर शालिनी-जी पी पांडियन युगल तथा जहांनारा-नूर मोहम्मद युगल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ|
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष यह प्रतियोगिता सयंत्रकर्मी व उनके पति / पत्नी के लिये तीन वर्गो में आयोजित की जाती है| इसमें हिंदी वर्ग (महिला व पुरुष),गैर हिंदी वर्ग में (महिला व पुरुष) एवं युगल गायन वर्ग के रूप में 3 वर्ग होते है|
कार्यक्रम का समन्वय उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री सहीराम जाखड़ ने किया तथा कार्यक्रम सफल बनाने में उप प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री अभिजीत भौमिक व उप प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री डेनिस क्रिष्टि का विशेष सहयोग रहा| क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग की ओर से कार्यक्रम का संयोजन  प्रभंजय चतुर्वेदी, श्री दुष्यंत हरमुख व संचालन  सुप्रियो सेन ने किया|