मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को अजजा शासकीय सेवक संघ सौंपा ज्ञापन*
कोंडागांव छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला कोंडागांव द्वारा विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि सुश्री निकिता मरकाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोंडागांव को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया । प्रदेश स्तर पर चार चरणों में आंदोलन की रणनीति बनाया गया है जिसमें प्रथम चरण में विधायकों एवं सांसद प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया दूसरी चरण के आंदोलन में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को facebook, ट्विटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया ।प्रांतीय निर्देशानुसार तीसरे चरण के आंदोलन में मन्नाराम नेताम जिलाध्यक्ष छ.ग.अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2003 के नियम 5 को नए नियम प्रतिस्थापित करने, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी करने वालों का जांच उपरांत सही पाए जाने वाले लोगों खिलाफ कार्रवाई, सरगुजा व बस्तर संभाग में स्थानीय स्तर पर तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की भर्ती शत प्रतिशत हों एवं आदिवासी हित से संबंधित विभिन्न मांगों को शीघ्र निराकरण करने की मांग किया है इस दौरान हृदय मंडावी, सूरज मातलाम, हीरा नेताम , शिवप्रसाद मंडावी, गीतेश सोरी,भागीरती नेताम, चन्द्र शेखर ठाकुर, नरेंद्र नाथ नाग, मुकुन्द देहारी, हरिशंकर नेताम, भगतराम पोयाम एवं बंगाराम सोरी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सामान्य प्रभाग जिला कोंडागांव, यतीन्द्र सलाम,जीवन नाग प्रमुख रुप सम्मिलित रहे।