October 6, 2024

सीमा सुरक्षा बल ने पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से दिया प्रकृति के महत्व एवं संरक्षण का संदेश।*

 

भिलाईः-  “मेरी लाईफ एम्प्लीफिकेशन-2024” के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छत्तीसगढ, भिलाई ने सेक्टर-2 में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवानो ने पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण किया। इस दौरान 1000 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर श्री आनंद प्रताप सिंह, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छत्तीसगढ, भिलाई ने कार्मिको को बताया कि किस प्रकार पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान उन्होने बताया कि धरती पर जीवन बनाए रखने के लिए हमें पर्यावरण की वास्तविकता को बनाए रखना होगा। हम सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए एवं अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए।
पौधारोपण कार्यक्रम में महानिरीक्षक, सी.सु.बल के अलावा लगभग 166 अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।