35 हजार महिलाओं को रोजगार के लिए बनाई गई मदर्स मार्केट, सी मार्ट में ताला लगने के विषय का सामान्य सभा में हो चर्चा … सुमन शील
भिलाई में रहने वाले 35 हजार महिलाओं को रोजगार देने के लिए भिलाई निगम प्रशासन के अधिकारियों द्वारा साल 1992 के निर्माणधीन भवन के ऊपर गलत तरीके से नाम बदलकर बनाया गया मदर्स मार्केट एवं 30 साल पुरानी नीव पर बनाए गए सी मार्ट का उद्घाटन के साल भर के भीतर सी मार्ट और मदर्स मार्केट में ताला लटकने से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार व दुकान दिलाने के नाम पर निगम प्रशासन की ओर से हुई जालसाजी एवं शासन के करोड़ों रुपए के लगाई गई चपत की भरपाई को दोषी अधिकारियों से वसूलने के विषय को 15 जुलाई की आयोजित भिलाई नगर निगम सामान्य सभा की बैठक में प्रस्ताव को रखने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता एवं कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने भिलाई निगम आयुक्त, निगम सचिव, निगम सभापति, नेता प्रतिपक्ष को आवेदन सौंपकर किया गया है । निगम के वर्तमान वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर पावर हाउस बस स्टैंड के विपरीत दिशा में साल 1992 में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा प्रगति बाजार कॉम्प्लेक्स भाजपा शासन काल में बनवाया गया था । उस समय में उन दुकानों को उच्च दाम पर नीलामी की गई । नीलामी के समय उपस्थित लोगों ने उच्च दाम देकर दुकान खरीदने का काम किया परंतु परिसर में पानी निकासी एवं मूलभूत सुविधा के अभाव में कांपलेक्स में संचालित अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दिए परंतु शॉप नंबर 12 को संचालित करने वाले दुकानदार द्वारा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण से लेकर निगम बनने के उपरांत साल 2020 दिसंबर माह के 30 तारीख तक शॉप नंबर 12 एवं 13 को पंजाब ऑटोमोबाइल्स एवं सर्विस सेंटर के संचालक अवतार सिंह की ओर से पूरे नियम कानून के तहत इसी पते पर गुमास्ता एवं ट्रेड लाइसेंस बनाकर संचालित किया जाता रहा है । आज भी दुकान के भीतर पंजाब ऑटोमोबाइल्स का लाखों रुपए का सामाने रखे हुए है । इन सामानों को निकाले बिना और दुकान को खोले बिना 27 अगस्त 2022 को भिलाई निगम के पूर्व आयुक्त लोकेश चंद्राकर, उपआयुक्त अशोक द्विवेदी सहित अनेकों अधिकारी के उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों से 35 हजार महिलाओं को रोजगार देने के लिए शासन के करोड़ों रुपए खर्च करके मदर्स मार्केट, सी मार्ट , चौपाटी का उद्घाटन करके करोड़ो रुपए की क्षति पहुंचाई गई है ।