November 24, 2024

8 लाख रूपए के सेंधमारी कर चोरों ने सोने चांदी के जेवर उड़ाए !

8 लाख रूपए के सेंधमारी कर चोरों ने सोने चांदी के जेवर उड़ाए !

सरगांव के ज्वैलरी शॉप में अज्ञात तत्वों ने सेंधमारी कर लगभग 8 लाख के सोने चांदी के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है, इससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयीं है।


मुंगेली जिले के सरगांव थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने एक ज्वैलरी शॉप में शुक्रवार देर रात चोरों ने सेंधमारी कर 8 लाख रुपए का सोना चांदी का जेवर पार कर दिए।पुलिस के मुताबिक नगर पंचायत सरगांव के मेन रोड में एक ज्वैलरी शॉप स्तिथ है। जहां सोने चांदी के आभूषणों की बिक्री की जाती है। दुकान के पीछे संचालक का मकान है। प्रत्येक दिन की तरह संचालक श्यामलाल सोनी रात में अपनी दुकान बंद कर पीछे अपने मकान चला गया। सुबह उठने पर देखा की दुकान के डिस्प्ले और बाक्स में रखे जेवर गायब मिले। अज्ञात चोरों ने बगल वाली जगह से दुकान की दीवाल तोड़ कर बिक्री के लिए रखे सोने चांदी के जेवर पार कर दिए। इसके बाद दुकान संचालक ने घटना की सूचना सरगांव थाना में दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक की टीम बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही पुलिस आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।बताया जा रहा है कि दुकान में रखे लगभग 8 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरों ने पार कर लिया है। शुक्रवार रात दुकान बंद करके गए, शनिवार को सुबह गहने गायब मिले !
दुकान संचालक श्यामलाल सोनी ने बताया कि वे शुक्रवार 12 जुलाई को रात 8 बजे दुकान बंद करके पीछे अपने मकान चले गए थे। शनिवार की सुबह जब दुकान खोला तो सभी गहने गायब मिले। सोना चांदी समेत करीब 8 लाख के समान दुकान में रखे थे। संचालक ने बताया कि चोर चालाकी से दुकान की दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। संचालक के अनुसार जहां उसकी ज्वेलरी शॉप है वहां देर रात लोगों की आवाजाही होती रहती है दुकान मेन रोड पर है इसे देखते हुए चोरों ने घटना को देर रात अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ धारा 331 (4), 305 (अ) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

थाना प्रभारी हरविंदर सिंह का कहना है कि चोर गिरोह के द्वारा सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में कर रही है। जल्द ही चोर गिरोह का पता तलाश किया जाएगा। थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त बढाई जायेगी।

You may have missed