जिला अदालत में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द कर लें आवेदन
हरियाणा की पानीपत जिला अदालत ने स्टेनोग्राफर ग्रेड III की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक कैंडिडेट्स पानीपत जिला अदालत द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए तय फॉर्मेट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 26 जुलाई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, पानीपत जिला अदालत में स्टेनोग्राफर ग्रेड III के पद पर नौ वैकेंसी है. आवेदन फॉर्म पानीपत जिला अदालत की वेबसाइट https://panipat.dcourts.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
शक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड III पद के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट आदि की जानकारी होनी चाहिए. कैंडिडेट्स को 10वीं कक्षा हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक विषय में पास होना चाहिए. इसके अतिरिक्त स्टेनोग्राफी आनी भी आवश्यक है.
आयु सीमा:-
18 से 42 साल. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का कंप्यूटर पर सेलेक्शन शॉर्टहैंड और ट्रांस्क्रिप्शन टेस्ट के बाद होगा. इंग्लिश शॉर्टहैंड स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिप्शन 20 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त प्रोसेसिंग और स्प्रेड शीट्स में प्रोफिसिएंसी टेस्ट भी होगा. यह क्वॉलिफाइंग होगा.