जल मड़ई कार्यक्रम में शामिल हुए* विधायक ललित चंद्राकर जी
*नारी शक्ति से जल शक्ति*
*एक घर एक पेड़*
दुर्ग//*जल मड़ई के अंतर्गत पौधरोपण के साथ ही जल संरक्षण के प्रति* *जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन दुर्ग के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रिसाली नगर निगम के तत्वधान में दुर्ग ग्रामीण विधान सभा *क्षेत्र अंतर्गत तालपुरी बी ब्लाक कालोनी में जल मड़ई कार्यक्रम* मुख्या अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी के उपस्थिति में मनाया गया। जल है तो कल है, क्योंकि पानी के बिना पृथ्वी पर किसी का भी जीवित रहना असंभव है। पानी व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि इसके बिना कई गतिविधियाँ पूरी नहीं की जा सकतीं ।
*साथ ही एक पेड़ मां के नाम आभियान के तहत पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया*…
*इस अवसर पर विधायक ने जल संरक्षण करने के तरीके बताए*
रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बारिश के पानी को जमा करने का एक तरीका होता है यह किसी भी सतह तक गिरने वाला बारिश का पानी हो सकता है इस पानी को बाद में फ़िल्टर किया जाता हैं और फिर इस्तेमाल करने के लिए जमा कर दिया जाता हैं इस तरह पानी की हार्वेस्टिंग करने से पानी का लेवल दोबारा पहले जैसा नार्मल हो जाता हैं जिससे यह पानी बर्बाद होने से बच जाता हैं।…
कालोनी निवासी से आग्रह करता हूं की अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने घर पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए
*वीडियो के माध्य से जल संरक्षण की जानकारी*…
जल मड़ई कार्यक्रम में महिलाएं युवा एवं स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जल प्रहरी *नीरज वानखेड़े द्वारा जल सरंक्षण* की दिशा में जल को सहेजने हेतु सोकपीट रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि को मॉडल का उपयोग कर एवं खेल के जरिए बताया कि जल संरक्षण का भविष्य सिर्फ हमारे हाथों में ही है। वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।..
इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी अध्यक्षता महापौर शशी सिन्हा जी विषेश अतिथि के रूप में नेता प्रति पक्ष शैलेन्द्र कुमार साहू जी सांसद प्रतिनिधि पप्पू दीपक चंद्राकर जी रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे जी महामंत्री राजू जंघेंल जी दशरथ साहू जी पार्षद सविता धवस जी रमा साहू जी श्रीमति ममता सिन्हा जी गजेन्द्ररी कोठरी जी सीमा साहू जी सरिता साहू विधि यादव जी। अनाजय दुबे जी अनुपम साहू जी पुनमचंद सपहा जी विकास कुल श्रेष्ठ जी अजीत चौधरी जीश्री केशव महिपाल जी सचिन गोस्वामी जी बाबू राम साहू जी श्री दुर्गेश यादव जी आंचल यादव जी विष्णुदेव शर्मा जी नरेन्द्र निर्मल जी राजू राम जी मुकेश देशमुख जी महिला मोर्चा अध्यक्ष सुश्री कंचन सिंग जी श्रीमति आशा उमरे जी शकुंतला साहू जी श्रीमति राजेश्वरी पसीने जी श्रीमति संध्या वर्मा जी अनुपमा गोस्वामी जी श्रीमति करुणा यादव जी रूखमणी साहू श्रीमति संस्कृति वर्मा जीl श्री सुनील साहू जी रंजन सिन्हा जी राजेश त्रिपाठी जी रिसाली नगर निगम से सुनील दुबे सर जी श्री रोहित सर जी अखिलेश गुप्ता सर जी नीतीश सर जी श्री अमन साहू जी आर के जैन जी *श्रध्दा सुबरी समाज सेवी संस्था से* नीरज वानखेड़े श्री प्रीतम सिर सागर सचिन नवधरे जी व बड़ी संख्या स्कूली बच्चे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।