November 23, 2024

वर्तमान वित्तीय वर्ष में सेल-बीएसपी के साबरमती वेल्डिंग प्लांट से लांग रेल के 13 रेक भेजे गए

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के साबरमती स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट (एफबीडब्ल्यूपी) से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक भारतीय रेलवे को 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल का 13 रेक भेजा जा चुका हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में एफबीडब्ल्यूपी, साबरमती से भारतीय रेलवे को लांग रेल के 12 रेक भेजे गए थे। साबरमती प्लांट से 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल की पहली रेक नवंबर 2023 में भेजी गई थी।
वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक भेजी गई 13 रेक में जुलाई 2024 में भेजी गई तीन रेक शामिल हैं। तीन रेक 8 जुलाई, 13 जुलाई और 16 जुलाई 2024 को भेजी गई। एफबीडब्ल्यूपी में वेल्डिंग हेतु इनपुट रेल की आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल द्वारा 26 मीटर लंबाई में की जा रही है। साबरमती स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट के उपयोग से भारतीय रेलवे को 260 मीटर लंबी रेल आपूर्ति की मात्रा बढ़ाने में सेल-बीएसपी को मदद मिली है।
—————–

You may have missed