बी एस पी में परिवहन कार्य सुचारू रूप से चले
युनियन के सुझावों को बी एस पी प्रबंधन माने एक दर्जन सुझावों को युवा ट्रासपोर्टस इन्द्रजीत के नेतृत्व व सासंद बघेल को ज्ञापन सौंपा
भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रंस्पोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दुर्ग लोकसभा के माननीय सांसद विजय बघेल जी से सौजन्य मुलाकात कर बी एस पी में परिवहन कार्य सुचारू रूप से चलाने हेतु यूनियन द्वारा प्लांट प्रबंधन को दिए गए सुझावों को लागु कराने उनके सहयोग प्रदान करने के संबंध में निवेदन किया गया।
परिवहन कार्य मे आने वाली समस्याओं को दूर करने यूनियन के समय समय पर प्लांट प्रबंधन को अपने महत्वपूर्ण सुझाव देती रहती है किंतु प्रबंधन द्वारा समस्याओं पर आवश्यक निर्णय नही लिया जाता है जिससे सरकार के राजस्व एवं परिवहनकर्ताओं का काफी नुकसान होता आ रहा है।
माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी द्वारा उक्त विषय पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया गया ।
इस दौरान यूनियन के संरक्षक गनी खान जी , प्रभु नाथ मिश्रा जी ,महेंद्र सिंग (पप्पी ) जी ,गोपाल खंडेलवाल जी , सुधीर सिंह जी , अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग ( छोटू ) जी , कार्यकारणी अध्य्क्ष अनिल चौधरी जी महासचिव मलकित सिंह लल्लू जी ,कोषाध्य्क्ष जोगा राव जी, दिलिप खटवानी जी , बलविंदर सिंग जी , सुनील चौधरी जी , शाहनवाज़ कुरैशी जी , लाला यादव जी वाजिद अली जी , धनंजय सिंह जी ,वाजिद अंसारी जी, जगजीत सिंह जी , सुनील यादव जी , लाला भैया, राजदीप नामदेव जी, कृष्णा कुमार जी, पंकज शर्मा जी, उपेंद्र यादव जी, सोमेश्वर जी ,गिरीश खंडेलवाल जी , संजय तिलांथे जी , शिव पूजन जी , धीरमण जी अमित सिंग जी , अभिषेक जैन जी , सुधीर सोनू जी , रमन राव जी , आनंद सिंग जी , गुरमीत सिंग जी एवं एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहें।