November 23, 2024

खुडिया वन परिक्षेत्र में नहीं थम रहे वन भूमि पर अतिक्रमण अलग अलग स्थानों से अतिक्रमण और मारपीट का आ रहे हैं अनेकों मामले

 

 

खुंडिया वन परिक्षेत्र के साथ अब एटीआर में अतिक्रमण का दौर जोरों से फलने फूलने लगा है जिसे छोडाने में प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है खुंडिया वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग गांवों से वन भूमि पर अतिक्रमण एंव मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं वंही दर्जनों गांव वन भूमि पर कब्जा तो कर रहे हैं साथ ही पट्टा धारी किसानों के जमीन पर भी कब्जा करने से नहीं चूक रहे हैं जिसे लेकर ग्रामीणों के बीच अतिक्रमण कर हल चलाने को लेकर विवाद के साथ मारपीट भी हो रहे है जिसे सुलझाने में प्रशासन को काफी मशक्कत के साथ पसीने बहाने पड रहे हैं
यहां पे बता दें खुंडिया वन परिक्षेत्र के कारी डोगरी झलरी चचेडी कंन्शरी झिरीया सुलगी महूमाचा पंर्रापथरा संहित अब अचानक मार टाईगर रिजर्व के सुरही रेंज आर एफ 447अन्तर्गत महामाई बाबूटोला जमूनाही में भी अतिक्रमण के आग सुलगने लगे हैं अतिक्रमण धारियों ने खेती किसानी करने के लिए बेसकिमती इमारती लकड़ियों की बलि चढाकर शासन को लाखों की क्षति पहुंचा रहे है जिसे रोकथाम करने लगातार प्रशासन के संयूक्त टिम गांवों में जाकर ग्रामीणों को समझाईस दें रहे हैं फिर भी लोग बेखौफ कब्जा करने पर तुले हुए हैं जंहा आज फिर राजस्व, पुलिस प्रशासन एंव एंटी आर के संयुक्त टीम ने महामाई और बाबूटोला के ग्रामीणों को समझाईस देने संयुक्त टीम में आला अधिकारी लोरमी एस डि एम गिरधारी लाल यादव ,पुलिस डि एसपी माधुरी घिरही सुरही वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत सिंह के संयुक्त टिम गांव पहुंचे थे जंहा लोगों को समझाया गया की अतिक्रमण ना करें वन्यजीव और हरे भरे पेड़ों की रखवाली में सहयोग करने की अपील ग्रामीणों से किया गया वंही अतिक्रमण मामले में सलगी और झिरीया के लोग मारपीट मामले में महिला पुरुष संहित सैकड़ों बैगा आदिवासी लोग खुंडिया चौंकी पहुंचे जंहा झिरीया वासियों ने वन भूमि में किये गये अतिक्रमण में पट्टा दिये जाने का मांग किए गए है जिसे चौंकी प्रभारी सत्येन्द्र वैष्णव ने सालिन्ता पूर्वक ग्रामीणों को समझास देकर मामला को शांत किया वंही प्रभारी के द्बरा बताया गया कि झिरीया के रहवासियों के द्बरा सलगी के पट्टाधारी किसान लखन सिंह के जमीन पर कब्जा करने को लेकर मारपीट में दो लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है जिनकी जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही गई है।

वंही खुंडिया वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत झलरी चचेडी कक्ष क्रमांक 494/पर एक कथित पत्रकार और ग्रामीणों के बीच अतिक्रमण को लेकर मारपीट का मामला दर्ज कराये गए है वंही इस मामले को लेकर पंचायत के सरपंच वन समिति के अध्यक्ष सहित झलरी चचेडी के ग्रामीणों ने गुजारे के लिए वन भूमि के जमीन को अतिक्रमण से हटाये जाने की मांग किए हैं

 

बाहर हाल आगे देखने वाली बात होगी कि लगातार अतिक्रमण से हो रहे विवाद को प्रशासन किस तरह सुलझाने में कामयाब होती है यह तो उनके विवेक उपर निर्भर करता है

You may have missed