October 5, 2024

बजट से पहले टूटा सर्राफा बाजार, इनता सस्ता हुआ सोना और चांदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलार (23 जुलाई) को बजट पेश करेंगी. लेकिन इससे एक दिन पहले ही शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ सर्राफा बाजार में लुढ़क गया. हालांकि इससे पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. दो दिन की छुट्टी के बाद खुले बाजार में भी रौनक नहीं लौटी और ये लाल निशान के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सोने की कीमत में जहां 130 रुपये की मामूली गिरावट देखी जा रही है तो वहीं चांदी का भाव 510 रुपये गिर गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 67,118 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी की कीमत 89,350 रुपये प्रति किग्रा हो गईं.

एमसीएक्स पर का है धातुओं का हाल

अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो यहां भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. यहां सोना 0.14 प्रतिशत यानी 105 रुपये टूटकर 72,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.54 प्रतिशत यानी 484 रुपये की गिरावट के साथ 89,162 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.

यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी की कीमत

वहीं विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मिला जुली असर देखने को मिल रहा है. विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना महंगा तो चांदी के दाम कम हुए हैं. यहां सोना 0.22 प्रतिशत यानी 5.30 डॉलर टूटकर 2,404.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.24 प्रतिशत यानी 0.07 डॉलट टूटकर 29.23 डॉलर प्रति औंस हो गई है.

देश के प्रमुख शहरों में पीली और सफेद धातु का भाव

दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 66,880 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत 89,040 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 67,008 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 73,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 89,230 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 66,926 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 89,110 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 67,210 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 89,490 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.