October 5, 2024

उच्च प्रा.शा.कुकाड़ गारका पाल में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया*

कोंडागांव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला कुकाड़ गारकापाल,संकुल-बाखरा,विकासखंड- कोंडागांव,जिला-कोंडागांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन से संबंधित पूरी तैयारी शाला में संचालित बाल कैबिनेट के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं शिक्षिका ईश्वरी रावटे द्वारा सरस्वती वंदना गुरु वंदना करवाया गया। उद्घोषक की भूमिका निभाते हुए बाल कैबिनेट से प्रधानमंत्री ने सभी शिक्षकों को कतार से स्थान ग्रहण करवाया,उसके बाद सभी शिक्षकों को बाल कैबिनेट के कार्यभार प्रभारी मंत्रियों के द्वारा। गुलालवंदन,पीला चावल का टीका एवं गुलदस्ता देकर स्वागत एवं सम्मान दिया गया । इस अवसर पर माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक शंकर लाल बोध ने सभी बच्चों को स्मरण कराते हुए कहा कि अपने माता पिता एवं शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए,शाला से उत्तीर्ण होकर शाला छोड़ने के बाद भी अगर कहीं शिक्षक से मिलें तो पैर अवश्य छुएं ये आपके संस्कार को दर्शाते हैं एवं अभी बारिश के मौसम में नियमित उपस्थिति हेतु सभी को निर्देशित किया।शाला ग्राम के सरपंच ने भी सभी बच्चों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि ध्यान लगाकर अध्ययन करें और अपने माता पिता स्कूल और गांव का नाम रोशन करें और नियमित रूप से शाला में अपनी उपस्थिति दें।इस अवसर पर ग्राम सरपंच सोनसू राम नेताम, उप सरपंच शोभा राम नेताम, सोमन यादव पंच,माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक शंकर लाल बोध,रायसिंह ठाकुर शिक्षक,गेंद लाल पोयाम शिक्षक,शैलेंद्र कुमार ठाकुर शिक्षक,ईश्वरी रावटे सहायक शिक्षक,चुमेन ध्रुव सहायक शिक्षक एवं प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के अध्ययनरत बच्चे उपस्थित थे।