October 5, 2024

10वीं और 12वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

इंडियन नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, नेवी ने जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप बी (एनजी), जनरल सेंट्र्ल सर्विस ग्रुप सी, फायरमैन, फायर इंजन चालक, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, कुक और मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 2 अगस्त तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

 इंडियन नेवी की ओर से निकाली गई इन वैकेंसी के तहत कुल 741 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जो इस प्रकार है…

  1. जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप बी (एनजी)- 33 पद
  2. जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप सी- 2 पद
  3. फायरमैन- 444 पद
  4. फायर इंजन ड्राइवर- 58 पद
  5. ट्रेड्समैन मेट- 161 पद
  6. पेस्ट कंट्रोल वर्कर- 18 पद
  7. कुक- 9 पद
  8. मल्टी टास्किंग स्टाफ- 16 पद

आयु सीमा

इंडियन नेवी की ओर से निकाली गई इन वैकेंसी में आवदेन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र पदों के हिसाब से तय की गई है, जिसमें चार्जमैन (गोला-बारूद कार्यशाला), चार्जमैन (फैक्ट्री), ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, रसोइया, मल्टी टास्किंग स्टाफ (मंत्रिस्तरीय) और ड्राफ्ट्समैन (निर्माण) पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल निर्धारित की गई है। वहीं, चार्जमैन (मैकेनिक), वैज्ञानिक सहायक 30 साल और फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर 18 साल से 27 साल आयु का होना चाहिए।

इंडियन नेवी में भरे जाने वाले विभिन्न पदों पर उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

भारतीय नौसेना के इन पदों के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 295 रुपये देने होंगे।आप नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, RuPay क्रेडिट, डेबिट कार्ड या UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग या भूतपूर्व सैनिकों और महिला उम्मीदवार निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

कितनी होगी सैलरी

  1. जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप बी (एनजी)- 35,400 से 1,12,400 रुपये
  2. जनरल सेंट्र्ल सर्विस, ग्रुप सी- 25,500 से 81,100 रुपये
  3. फायरमैन- 19,900 से 63200 रुपये
  4. फायर इंजन ड्राइवर- 21,700 से 69,100 रुपये
  5. ट्रेड्समैन मेट- 18,000 से 56,900 रुपये
  6. पेस्ट कंट्रोल वर्कर- 18,000 से 56,900 रुपये
  7. कुक- 19,900 से 63,200 रुपये
  8. मल्टी टास्किंग स्टाफ- 18,000 से 56,900 रुपये