November 23, 2024

स्वामी आत्मानंद स्कूल चढ़ी भ्रस्टाचार की भेंट,

स्कूल खुलने के पहले ही खंडर में तब्दील होने लगी है करोड़ों के भवन।

बीजापुर-देश में 26 जून से शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है।सत्र प्रारंभ होते ही,शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन प्रदेश भर के विद्यालयो में रखा गया था।सर्व सुविधा युक्त विद्यालय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर भले ही शासन प्रशासन वाहवाही लुटती रही हो,लेकिन जमीनी हकीकत सरकारी दावों को दरकिनार कर वास्तविकता से अवगत कराती है।

जिले भर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम विद्यालय निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है।लगभग एक करोड़ की लागत से नव निर्मित भवन पहली बारिश में ही निर्माण की पोल खोल कर रख दिया।जिला निर्माण समिति के कर्मचारी व ठेकेदार के बीच की बात है,तभी तो स्कूल में बच्चे बैठे तक नहीं है,लेकिन स्कूल के दीवारों में दरारे पड़ने लग गईं हैं दीवारों में सीलन आने लग गईं हैं।छत से पानी टपकने लगी है।तो ऐसे में यह भवन कब दम तोड़ देगी और कितने को ले डूबेगी यह तो भविष्य बताएगा।प्रकृति ना करे ऐसी अनहोनी हो जिसमें भ्रष्टाचार के भेट नवनिहालों को चढ़ाया जाए।

स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि ऐसे घटिया निर्माण को रोकते हुए जांचकर भ्रष्टाचार सम्बंधित ठेकेदार के ऊपर निर्माण मे लगे राशि का पूर्ण वसूली एवं सम्बंधित इंजीनियर पर निलंबन करते हुए विभागीय जांच करे साथ ही साथ भ्रष्ट ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुए कार्यवाही की जाये ताकि साथ ही दुबारा कोई ऐसा गलती न करें।स्वामी आत्मानंद हिंदी स्कूल मामले मे कार्यवाही रिपेरिंग तक सीमित न हो सम्बंधितो पर उचित कार्यवाही करे।अगर सम्बंधितो पर कुछ कार्यवाही नहीं होती तो भ्रष्टाचार मे मनोबल बढ़ेगा जिससे आगामी कार्य मे भी इस प्रकार की अनियमितता होती रहेगी।