November 22, 2024

प्रा.मा.शाला कुकाड़ गारकापाल में मिशन लाइफ इको क्लब का गठन एवं शपथ ग्रहण-*

कोंडागांव शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत मिशन लाइफ इको क्लब गठन दिवस के अवसर पर प्राथमिक उच्च प्राथमिक शाला। कुकाड़गारकापाल,संकुल-बाखरा,विकासखंड कोंडागांव,जिला-कोंडागांव में इको क्लब का गठन किया गया। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्लब को बनाने का उद्देश्य बच्चों को विस्तार से बताया गया। शाला परिसर में स्वच्छता बनाए रखने ड्यूटी रोस्टर लगाकर उसका पालन,बच्चों के नाखून,बाल,कपड़े आदि की जांच कर प्रतिदिन नहाकर आने एवं साफ सुथरा रहने के लिए जानकारी दिया गया।शाला में नीट एंड क्लीन माहौल बनाकर रखने हेतु साफ सुथरे शाला परिधान,बाल किए हुए होना,टाई बेल्ट चप्पल जूते व्यवस्थित साफ सुथरे होना, कक्षा की साफ सफाई व्यवस्थित मेज कुर्सी,नाखून की सफाई, शाला भवन शाला के आस पास साफ सुथरा माहौल बनाना,प्रति शनिवार शाला परिसर मैदान की साफ सफाई, शाला परिसर में पौधारोपण कर देखरेख एवं सुरक्षा,बच्चों के नियमित उपस्थिति हेतु गली मित्र की सहायता से उपस्थिति के लिए जिम्मेदारी देना,पोषण वाटिका किचन गार्डन तैयार कर सब्जियों का उपयोग,पानी की बचत एवं सदुपयोग एवं महीने में द्वितीय या तृतीय शनिवार को एक बार शालाग्राम के सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहा पर स्वच्छता अभियान अंतर्गत समुदाय को साथ लेकर साफ सफाई एवं बेहतर स्वास्थ्य रख रखाव जीवन चर्या हेतु लोगों को रैली नारे के माध्यम से प्रेरित करना आदि छोटे छोटे कार्यों जिम्मेदारी को इको क्लब के सदस्यों को जानकारी दिया गया। शाला परिसर एक ही होने के कारण प्राथमिक एवं माध्यमिक का एक साथ मिलाकर इको क्लब का गठन किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर से तीसरी चौथी पांचवी प्रत्येक कक्षा से चार चार बच्चों,छठवीं सातवीं आठवीं प्रत्येक कक्षा से छह छह बच्चों को रखा गया,कुल तीस बच्चों को इको क्लब मिशन लाइफ के लिए सदस्य बनाकर इस क्लब के नेतृत्व के लिए गोलू नेताम कक्षा आठवीं एवं गायत्री भंडारी कक्षा आठवीं को मॉनिटर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक शंकर लाल बोध ने इको क्लब के सदस्यों को जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य का वहन करने हेतु निर्देश देते हुए बधाई दिया। इको क्लब गठन के अवसर पर प्राथमिक/माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अध्ययनरत बच्चे उपस्थित थे,शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर के द्वारा बिस्किट आंशिक न्यौता भोज करवाया गया।

You may have missed