December 3, 2024

कॉलेजो में 31 जुलाई तक ही प्रवेश के नियम से हजारों छात्रों के भविष्य

के साथ खिलवाड
अभी कक्षा बारहवी के सप्लीमेंटरी का परीक्षा परिणाम आया ही नही और प्रवेश
प्रक्रिया बंद
भिलाई। छग राज्य में कॉलेज में प्रवेश की तिथि 31 जुलाई आखिरी तिथि है
जबकि अभी बारहवी के सप्लीमेंटरी का रिजल्ट नही आया है। आगामी 8 अगस्त को
परीक्षा होना है। ये जो छात्र छात्राएं पास होगी। वह 12 वीं पास होने के
बाद आखिर कैसे और किस कॉलेज में प्रवेश लेंगे। ऐसे में छात्रों का एक साल
खराब होगा। हर वर्ष की भांति कॉलेजों में प्रवेश देने का जो पॉवर रहता
है, 31 जुलाई तक प्राचार्य को रहता हैं, कुल 15 अगस्त तक कुलपति के पास
रहता हें लेकिन हेमचंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले तमाम कॉलेजों
के प्रवेश की तिथि 31 जुलाई ही आखिरी तिथि है। जबकि हर वर्ष कॉलेजों में
प्रवेश की प्रक्रिया 15 अगस्त व उसके आगे भी चलती रही है। इस साल शासन के
गाईड लाईन के अनुसार प्रवेश की प्रक्रिया से 12 वी में सप्लीमेंटरी आने
वाले छात्र उत्तीर्ण होने के बाद वंचित हो जायेंगे और उनका एक साल पूरा
खराब हो जायेगा। ऐसे में शासन प्रशासन व छात्र नेताओं व विपक्ष के नेताओं
को चाहिए कि प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल व राज्य सरकार के उच्च शिक्षा
मंत्री से मांग करे कि कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 15 अगस्त से भी आगे तक
बढाया जाये ताकि सप्लींमेंटरी आने वाले जो छात्र है, उनके उत्तीर्ण होने
पर इसका सीधा लाभ मिल सके और ऐसे बहुत सारे निजी व शासकीय कॉलेज है, जहां
प्रवेश की अंतिम तिथि की घोषणा के बाद प्रवेश की दर्ज संख्या जो होनी
चाहिए वह नही है और बहुत सारी सीटे खाली है, ऐसे में जहां एक ओर कॉलेजों
को आर्थिक नुकसान झेलना पडेगा जिसकी वजह से प्रोफेसरों व अन्य स्टाफ का
वेतन देने के लाले भी पड सकते है। शासन व प्रशासन को चाहिए कि 31 जुलाई
के अलावा कॉलेजों में प्रवेश की तिथि पूर्व की तरह इस साल भी 15 अगस्त व
उससे आगे बढाया जाये और हजारों छात्रों के जो भविष्य के साथ खिलवाड होने
वाला है, उसे बचा जा सकें।