November 23, 2024

कोरबा जिले के आरक्षक विकास भारद्वाज के साथ मारपीट व गाली गलौच करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने व निलंबन से बहाल करने बाबत

 

 

विषय :- कोरबा जिले के आरक्षक विकास भारद्वाज के साथ मारपीट व गाली गलौच करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने व निलंबन से बहाल करने बाबत।

महोदय,

विषयान्तर्गत लेख है कि दिनांक 26/07/2024 को जांजगीर जिले के नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा व अन्य स्टाफ किसी प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने कोरबा आये थे उस दौरान उन्होंने कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी में पदस्थ आरक्षक विकास भारद्वाज को जबरन पकड़ कर अपहरण कर अपनी स्कार्पियो वाहन में बैठा कर उसका मोबाइल लूट कर रात भर मारपीट व अश्लील गाली गलौच किये। आरक्षक के द्वारा बताने पर कि वो खुद कोरबा जिले का सिपाही है व अनुसूचित जाति का है उसे उसके एसपी व चौकी प्रभारी से बात करने दे फिर भी उक्त पुलिसकर्मी उसकी बात नही सुने और लगातार मारपीट करते रहे जिस से विकास भारद्वाज को चोट आई है। अगले दिन सुबह जब विकास भारद्वाज अपनी शिकायत ले कर थाना सिविल लाइन कोरबा गया तब उसकी शिकायत नही ली गई और उल्टे बिना किसी जांच के एकतरफा कार्यवाही कर उसे ही सस्पेंड कर दिया गया जो कि अति निंदनीय है व पुलिस अधिकारियों का अंग्रेजों के जमाने की मानषिकता को प्रदर्शित करता है। आरक्षक विकास भारद्वाज ने भास्कर शर्मा व अन्य के खिलाफ एफआईआर करने हेतु कई जगहों पर आवेदन दिया है परंतु उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है, उल्टे उस पर आवेदन नही देने व कार्यवाही नही करवाने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। यदि आरक्षक विकास भारद्वाज के द्वारा गलती किया हो तो उसके लिए पुलिस विभाग व कानून में प्रक्रिया है जिसके तहत कार्यवाही की जा सकती थी परंतु पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसा नही किया गया, उल्टे उसके साथ मारपीट, गाली गलौच किया गया व उसे निलंबित किया गया जो पूर्णतः अन्याय है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आरक्षक विकास भारद्वाज के साथ तत्काल न्याय किया जाए व निरीक्षक भास्कर शर्मा व अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विकास भारद्वाज को ससम्मान निलंबन से बहाल किया जाए।

नोट :- यदि मेरे इस आवेदन पर तत्काल कार्यवाही नही की जाती है व आरक्षक विकास भारद्वाज के साथ न्याय नही होता है तो पीड़ित आरक्षक को न्याय दिलाने हेतु 3 दिवस बाद संयुक्त पुलिस परिवार व आजाद जनता पार्टी अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कोरबा व रायपुर में सामूहिक प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कोरबा पुलिस अधीक्षक की होगी।

संलग्न :- आरक्षक विकास भारद्वाज का आवेदन पत्र व जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति।

प्रतिलिपि :-
(1) श्री विष्णुदेव साय जी, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन।
(2) श्री विजय शर्मा जी, गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन।
(3) पुलिस महानिदेशक , पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर।
(4) कलेक्टर, जिला कोरबा, छत्तीसगढ़।

भवदीय

उज्जवल दीवान
संयोजक संयुक्त पुलिस परिवार व
राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद जनता पार्टी
कार्यालय ब्राईट मूकबधिर स्कूल के पास
कादम्बरी नगर, दुर्ग, छत्तीसगढ़
पिन :- 491001
मोबाईल :- 9439289529

विषयान्तर्गत लेख है कि दिनांक 26/07/2024 को जांजगीर जिले के नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा व अन्य स्टाफ किसी प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने कोरबा आये थे उस दौरान उन्होंने कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी में पदस्थ आरक्षक विकास भारद्वाज को जबरन पकड़ कर अपहरण कर अपनी स्कार्पियो वाहन में बैठा कर उसका मोबाइल लूट कर रात भर मारपीट व अश्लील गाली गलौच किये। आरक्षक के द्वारा बताने पर कि वो खुद कोरबा जिले का सिपाही है व अनुसूचित जाति का है उसे उसके एसपी व चौकी प्रभारी से बात करने दे फिर भी उक्त पुलिसकर्मी उसकी बात नही सुने और लगातार मारपीट करते रहे जिस से विकास भारद्वाज को चोट आई है। अगले दिन सुबह जब विकास भारद्वाज अपनी शिकायत ले कर थाना सिविल लाइन कोरबा गया तब उसकी शिकायत नही ली गई और उल्टे बिना किसी जांच के एकतरफा कार्यवाही कर उसे ही सस्पेंड कर दिया गया जो कि अति निंदनीय है व पुलिस अधिकारियों का अंग्रेजों के जमाने की मानषिकता को प्रदर्शित करता है। आरक्षक विकास भारद्वाज ने भास्कर शर्मा व अन्य के खिलाफ एफआईआर करने हेतु कई जगहों पर आवेदन दिया है परंतु उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है, उल्टे उस पर आवेदन नही देने व कार्यवाही नही करवाने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। यदि आरक्षक विकास भारद्वाज के द्वारा गलती किया हो तो उसके लिए पुलिस विभाग व कानून में प्रक्रिया है जिसके तहत कार्यवाही की जा सकती थी परंतु पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसा नही किया गया, उल्टे उसके साथ मारपीट, गाली गलौच किया गया व उसे निलंबित किया गया जो पूर्णतः अन्याय है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आरक्षक विकास भारद्वाज के साथ तत्काल न्याय किया जाए व निरीक्षक भास्कर शर्मा व अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विकास भारद्वाज को ससम्मान निलंबन से बहाल किया जाए।

नोट :- यदि मेरे इस आवेदन पर तत्काल कार्यवाही नही की जाती है व आरक्षक विकास भारद्वाज के साथ न्याय नही होता है तो पीड़ित आरक्षक को न्याय दिलाने हेतु 3 दिवस बाद संयुक्त पुलिस परिवार व आजाद जनता पार्टी अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कोरबा व रायपुर में सामूहिक प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कोरबा पुलिस अधीक्षक की होगी।

संलग्न :- आरक्षक विकास भारद्वाज का आवेदन पत्र व जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति।

प्रतिलिपि :-
(1) श्री विष्णुदेव साय जी, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन।
(2) श्री विजय शर्मा जी, गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन।
(3) पुलिस महानिदेशक , पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर।
(4) कलेक्टर, जिला कोरबा, छत्तीसगढ़।