श्रमिकों द्वारा अपना काम बंद करके धरना मे बैठ ग
. ए. सी. सी. सीमेंट जामुल भिलाई कंपनी मे श्रमिक आबिद मोहम्मद उम्र 33 वर्ष आज दिनांक सुबह करीब 6 से 7 के बीच मे बिजली करेंट से घटना स्थल मे मृत्यु हुई है उसी के विरोध मे श्रमिकों द्वारा अपना काम बंद करके धरना मे बैठ गए, मैंनेजमेंट सेमांग कर रहें है की उक्त श्रमिक के वरसान को पी. एफ., ई. एस. आई. के अलावा 50 लाख रूपये मुआवजा व उनके पत्नी को नौकरी तथा 2 बच्चो की शिक्षा व पेंशन दी जाए, कम्पनी की ओर से एच. आर. श्री धर्मेश शर्मा, कलस्टर हेड श्री दिनेश पाठक तथा स्वास्थ्य एवम सुरक्षा विभाग के संचालक श्री पांडये व सी. एस. पी. श्री हरीश पाटिल एवम श्रमिकों की ओर से श्री भीमराव बागड़े, ए
जी. कुरैशी, धनंजय शर्मा, भुवन साहू, सनत जंघेलआदि उपस्थित थे मैंनेजमेंट द्वारा कहा गया की भविष्य निधि, ग्रेज्यूटी आदि मिलाकर कुल 7 लाख 35 हजार के अलावामृतक के पत्नी को नौकरी की बात शाम को 6 बजे तक स्वीकार की गईं थी, दूसरे राउंड की चर्चा रात्रि 8 बजे होनी थी प्रशासन द्वारा यूनियन को बता या गया की 7 लाख 35 हजार के अलावा 7 लाख रूपये मैंनेजमेंट देने के पक्ष मे है किन्तु रात्रि 9:30 बजे तक मैंनेजमेंट चर्चा के लिए सामने नही आया है, श्रमिकों ने धरनारत श्रमिकों लिए नास्ता व भोजन की व्यवस्था किये है, प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ द्वारा कहा गया की बिजली करेंट से हुई मृत्यु के लिये मैंनेजमेंट जिम्मेदार है सबंधित मैंनेजमेंट के खिलफ एफ. आई. आर. दर्ज की जाए तथा उचित मुआवजा प्रदान किया जावे, ज़ब तक वरसान को मुआवजा नही मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा, उक्त जानकारी प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ के कार्यकारिणी व पूर्व अध्यक्ष श्री धनंजय शर्मा मो. न. 9770968341 ने दी,