November 23, 2024

शहीद आनंद सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया


लोरमी राजपूत युवा मोर्चा लोरमी द्वारा मां भारती की वीर सपूत, देश के लिए अपने सर्वस्व न्योछावर करने वाले,राष्ट्र प्रेम का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करने वाले,वीर बलिदानी आनंद सिंह को राजपूत भवन लोरमी में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।इस अवसर पर अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने कहा कि बलिदानी आनंद सिंह जी राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम और भारतमाता के प्रति जो त्याग बलिदान का भाव आने वाली पीढियां वंशजों के लिए प्रेरणा स्रोत है।उनकी प्रेरणा से समाज के सैकड़ो युवक और युवती देश सेवा के लिए बॉर्डर में चले गए हैं। पूनम सिंह ने कहा कि आनंद सिंह का बचपन से ही उच्च आदर्शों के धनी रहा है वह महापुरुषों की तरह कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते थे। कवि संतोष सिंह ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं है,वे सदैव लोगों की हृदय में जीवित रहते हैं। गणेश सिंह ने कहा कि किस्मत वाले को देश के लिए मरने मिटने का अवसर प्राप्त होता है । चिरंजीव सिंह ने कहा कि सौभाग्यशाली वह लोग हैं जो देश के लिए अपने जीवन को न्योछावर करते हैं। इस अवसर पर अर्जुन नरोत्तम सिंह, कुलदीप सिंह,चंद्रकुमार सिंह, ओंकार सिंह, कुलदीप पुलिस, सुदर्शन सिंह, अशोक सिंह फ़ौजी, सुरेन्द्र सिंह नरेन्द्र सिंह, कपिल सिंह, उमेश सिंह, बलराज सिंह, सतीश सिंह, गोपाल सिंह, गणेश सिंह,चिरंजीव सिंह, संतोष सिंह,रघुनाथ सिंहआदि उपस्थित रहे।