November 23, 2024

ठप्प हुई इंटरनेट सर्विस… रेल, ट्रेन से लेकर हर सेवा बंद.. जानें क्या है बांग्लादेश के मौजूदा हालात

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद इस वक्त बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी है। प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के घर पर जाकर भी जमकर तोड़ फोड़ की और लूटपाट की है। वहीं इस हिंसा में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस बीच खबर आई है कि बांग्लादेश में इस वक्त इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, मैसेंजर, व्हॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को भी बंद करने का आदेश दिया है।

सड़कों पर उतरे लोग

दरअसल, बांग्लादेश में 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार यानी आज 5 अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया। हिंसक माहौल के चलते शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। वहीं उनके इस इस्तीफे के बाद से पूरे बांग्लादेश में जबरदस्त हिंसा भड़क उठी है। लाखों सड़कों पर उतर आएं हैं। इस दौरान रेल व हवाई यात्रा भी रद्द कर दी गई है। इस हिंसा को देखते हुए इस वक्त बांग्लादेश में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया।

की गई सेना की तैनाती

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ढाका और अन्य प्रमुख शहरों में सेना तैनात कर दी गई है, और सड़कों से पुलिस को हटा दिया गया है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान के देश को संबोधित करने की संभावना जताई जा रही है। हजारों प्रदर्शनकारी कर्फ्यू की स्थिति के बावजूद ढाका के शाहबाग चौराहे पर लॉन्ग मार्च के लिए इकट्ठा हुए हैं।

बता दें कि इस हिंसा में अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें ज्यादातर छात्र शामिल थे। देश भर में तनाव और अराजकता का माहौल बना हुआ है। सरकार और सुरक्षा बलों की ओर से स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है।

You may have missed