November 23, 2024

थाना प्रभारी विवेक पाटले ने एसपी के निर्देश पर प्रेशर हॉर्न एवं मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चलने वाले वाहनों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

चिरमिरी। सड़क पर मॉडिफाई साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न लगाकर बाइक चलाने वाले लोगों को चिरमिरी पुलिस द्वारा लगातार समझाइश दी जा रही है लेकिन समझाइश का कोई असर बाइक चालकों में नहीं दिख रहा था। खासतौर पर बुलेट चलाने वाले लोग मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर ही शहर में फर्राटे भर रहे थे। ऐसे फर्राटे भरने वाले चालकों पर एसपी एमसीबी चंद्र मोहन सिंह ने अपनी नजरें तिरछी कर ली है। चिरमिरी थाना प्रभारी विवेक पाटले को निर्देशित किया है कि मॉडिफाई साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न पर लगातार कार्यवाही करें।इस कड़ी में सोमवार को चिरमिरी पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया और मॉडिफाई साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न लगाकर दौड़ने वाले दो पहिया चालकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बुलेट चालकों का साइलेंसर निकलवाया गया तो वहीं दूसरी प्रेशर हॉर्न निकालकर जप्त भी किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।यह कार्यवाही चिरमिरी पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह द्वारा जिले में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की लगातार अपील की जा रही थी और खासतौर पर सड़कों पर फर्राटे भरने वाले बुलेट चालक जो मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर फर्राटे भर रहे थे।उन्हें कई बार समझाइश भी दी गई थी लेकिन इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे।चिरमिरी थाना प्रभारी विवेक पाटले ने निर्देश का पालन करते हुए मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन दौड़ने वाले चालकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के लिए हल्दीबाड़ी स्थित यातायात चौक पर पुलिस की टीम सोमवार की शाम से ही ऐसे मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर सड़क पर दौड़ने वाले वाहन चालक को खोजते नजर आए और एक-एक कर पुलिस ने क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की और उनके साइलेंसरों को मौके पर ही उतारने की कार्रवाई की गई।बुलेट चालकों सहित अन्य दो पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई है जो मॉडिफाई साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न लगाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे।बताया जाता है कि इस कार्रवाई से बुलेट चलाने वाले चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वही चिरमिरी थाना प्रभारी ने बताया कि चिरमिरी शहर में मॉडिफाई साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न लगाकर चलने वाले वाहनों पर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और हम लोगों से अपील करते हैं कि अपने वहनों परपी प्रेशर हॉर्न एवं मॉडिफाई साइलेंसर ना लगाए,तीन सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन ना चलाएं यातायात नियमों का पालन करें।

You may have missed