April 3, 2025

संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन

IMG-20240806-WA0167

 

संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वैशाली नगर – भिलाई में किया गया। बैठक में राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के 12 मुख्य बिंदुओं पर पालकों से चर्चा की गई। बैठक में 178 पालक, ऑब्जर्वर श्री राजकुमार कुर्रे, डेप्युटी डायरेक्टर, district employment and self employment guidance centre, durg, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती नमिता हांडा, पार्षद श्रीमती स्मिता दौड़के, संकुल प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह बघेल, संकुल समन्वयक श्री सुरेश कुमार चंद्राकर एवं संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित थे। मेधावी छात्र एवं उनके पालक को सम्मानित किया गया। शाला की शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों करियर काउंसलिंग, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ( सांस्कृतिक, विज्ञान क्लब, अटल टिंकरिंग लैब, एन.सी.सी. व्यवसायिक शिक्षा, IT/HEALTH CARE ) की जानकारी पालकों को दी गई। उपस्थिति एवं पढ़ाई के लिए लगातार प्रेरित करने कहा गया। पालकों को दीक्षा app, ई जादुई पिटारा, डिजिटल लाइब्रेरी app download करने कहा गया। बैठक के अंत में पालकों के विचार एवं समस्याओं को सुनकर प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह बघेल द्वारा निराकरण किया ।

You may have missed