भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष आनदं रामटेके ने जानकारी दी
भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष आनदं रामटेके ने जानकारी दी कि कोमल प्रसाद सहित पंजियक व उप पंजियक को हाईकोर्ट का नोटिस। श्री रामटेके ने कहा कि दस्तावेज में कुट रचना करके फर्जी तरीके से अध्यक्ष से अध्यक्ष बनने पर विराम लगा। चार सप्ताह के भीतर मानीय उच्च न्यायालय में जबाब देना होगा। साथ ही पंजियक व उप पंजियक को भी माननीय न्यायालय ने चारा सप्ताह का समय दिया है। कोमल प्रसाद द्वारा एक ही समय में सस्था के दो अलग अलग पद पर बने रहने का रोल बखूबी निभाया। और पंजियक व उप पंजियक व भिलाई इस्पात संयंत्र एससी को भी गुमराह करते रहे।
इस संबंध में एक याचिका माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के समझ सस्था के सस्थापकं एवं पूर्व अध्यक्ष सुनिल रामटेके व वर्तमान अध्यक्ष आनदं रामटेके के द्वारा दायर की। माननीय न्यायालय द्वारा पंजियक, उप पंजियक व कोमल प्रसाद को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के अन्दर जवाब देने कहा गया। याचिका में एक ही समय पर दो पद अलग अलग पद एक ही नाम के में अपने आप को पदाधिकारी बताना। और फर्जी तरीके से तैयार दस्तावेज के माध्यम से उप पंजियक कार्यालय में प्रस्तुत करके अपने पक्ष में निर्णय कराने का दु साहस किया।
उपरोक्त नुसार 2005 से लेकर 2023 तक के बी.एस. पी. प्रबंधन, सेल प्रबंधन, राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के बैठक के सारे साक्ष माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं।