November 23, 2024

लोरमी- सेमरसल संकुल में पालकों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने पालक-शिक्षक मेगा बैठक आयोजित*

*

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समुदाय का शिक्षा में सहभागिता के उद्देश्य से पालक शिक्षक मेगा बैठक का संकुल स्तरीय आयोजन नोडल प्राचार्य दीपक ध्रुव एवं संकुल समन्वयक रामकुमार साहू की अध्यक्षता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल में किया गया। कार्यक्रम में संकुल के सभी शालाओं के शिक्षक व पालक सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम ज्येष्ठ पालक पूर्व प्राचार्य राधेश्याम पांडेय जिनके नाती पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल में कक्षा सातवीं अध्ययनरत हैं के द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,संकुल समन्वयक रामकुमार ने सभी पालकों का अभिनंदन किया उसके बाद संस्था प्रमुख राजकुमार कश्यप ने शिक्षक पालक मेगा बैठक के आयोजन के उद्देश्यों पर बिंदुवार चर्चा किया। शिक्षक राजकुमार कश्यप ने सभी 12 बिंदुओ मेरा कोना,छात्र दिनचर्या,बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा,पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थी की आयु, कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण, आय जाति निवास प्रमाण पत्र न्योता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों और छात्रों को अवगत कराने पर विस्तार से जानकारी दिया गया। साथ ही दीक्षा एप जादुई पिटारा डिजिटल लाइब्रेरी को पढ़ाई के लिए कैसे उपयोग किया जाता है इन एप को डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने का डेमो देकर बैठक में उपस्थित पालकों को एप उपयोग करना सिखाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहायक परियोजना समन्वयक यू के शर्मा ने शासन की शिक्षा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी। अपने जन्मदिवस पर न्योता भोजन करवाने की घोषणा राधेश्याम पांडेय ने की। वरिष्ठ पालक गोविंद साहू ने कहा कि पालक समय-समय पर स्कूल अवश्य आए और देखें कि उनका बच्चा साथ में गांव के बच्चे क्या कर रहे हैं। स्कूल से घर जाने पर उससे अवश्य पूंछे कि आज उन्होंने क्या सीखा क्या पढ़ा घर पर उन्हें पढ़ने स्कूल से दिया गया गृह कार्य पूरा करने के लिए अवश्य कहें। बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जागेश्वर कश्यप,कु.सेवती मानिकपुरी,कु.दिव्या निषाद,हिमेश पटेल,प्रिंस कश्यप,विशाल कश्यप को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पालकों सहित सम्मानित किया गया। इस बैठक को सराहनीय बताते हुए पालकों ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में संकुल के शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,पालक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। संकुल समन्वयक रामकुमार साहू ने सतत प्रयास करते रहने वाले शिक्षकों और पालकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अकादमिक सहयोग के लिए सबको अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बटहा,सेमरसल,हरनाचाका,औराबांधा के पालक,शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में सबको अल्पाहार कराया गया। संकुल प्राचार्य दीपक ध्रुव ने सबका आभार व्यक्त किया।

You may have missed