भिलाई महिला महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का सफल आयोजन****
***विधायक रिंकेश सेन के मुख्य आतिथ्य तथा भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम संपन्न***
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई में आइ.क्यू.एस.सी एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के समन्नवयन में आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दीक्षा आरंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिकेश सेन, विधायक वैशाली नगर भिलाई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता ने की।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती पूजन द्वारा किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन, मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार गुप्ता एवं प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा सर्वप्रथम प्रत्येक संकाय से चयनित एन ई पी छात्रा एम्बेसडरों का तिलक लगाकर उनका महाविद्यालय में दीक्षारंभ हेतु स्वागत किया। इससे पूर्व सभाकक्ष में प्रवेश करने वाले सभी नवप्रवेशी छात्राओं का शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
अभिभावको की तरफ से ललित साव ने भी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और कहा की इस महाविद्यालय के चयन का निर्णय आपको निराश नहीं करेगा| यहाँ का वातावरण हर तरह से प्रशासनिक, शैक्षणिक और अन्य सभी सह-शैक्षणिक गतिविधियो के साथ बहुत प्रशंसनीय है।
डॉ. संध्या मदन मोहन प्राचार्या भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन, वैशाली नगर, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंधन न्यासी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के साथ ही नवप्रवेशी छात्राओं का स्वागत करते हुए उपस्थित प्राध्यापको एव आयोजन समिति के सदस्यों का अभिनन्दन किया गया। उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की दीक्षारम्भ कार्यक्रम केवल शिक्षक और छात्राओं के लिए ही नहीं वरन् जनप्रतिनिधियों, अभिजातीय वर्ग, अभिभावकों और समाज के हर वर्ग को एन.इ.पी. की संपूर्ण जानकारी एकसाथ देने का कार्यक्रम है।
राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के पूरे प्रदेश में क्रियान्वयन की आवश्यकता, एन.इ.पी. 2020 के उद्देश्य, लाभ और शैक्षणिक परिवेश के विकास के साथ सुंदर सफल भविष्य की अपेक्षा पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई । उन्होंने इंडियन नॉलेज सिस्टम के साथ भारतीय संस्कृति , संस्कारो की पुनर्स्थापना के साथ शिक्षक छात्र की अवधारणा के साथ शिक्षा की जगह, गुरु शिष्य परम्परा के पुनर्जागरण के साथ ज्ञानार्जन और शिष्यों को गुरु द्वारा दीक्षा देकर शिक्षारम्भ के साथ ज्ञानर्जन भारत को विश्व गुरु के गौरव को पुन: स्थापित करने का मार्ग कहा | भारत को 2047 के विकसित राष्ट के सपने को साकार करने का प्रारंभ कहा | एन.ई.पी.छात्राओं के प्रारंभ से प्रारब्ध तक जीवन जीने की कला और कौशल का ज्ञानार्जन निरुपित किया| उन्होंने एन.इ.पी. क्रियान्वयन समिति तहत एन.इ.पी. एम्बेसडर और उनकी भूमिका की जानकारी दी | एन. ई. पी. छात्राओं के बहुआयामी विकास के साथ उनके आत्मनिर्भर होने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय कुमार गुप्ता ने नव प्रवेशी छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए बताया कि उनके करियर को श्रेष्ठ बनने के लिए महाविद्यालय द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की
हायर एजुकेशन के एन.ए.पी. इम्प्लीमेंटेशन के प्रयासों में किये जा रहे, अवेयरनेस प्रोग्राम्स जिनके द्वारा पूरी सोसाइटी और सामान्य जन को जानकारी दी जा रही है, अवश्य सफल होंगे महाविद्यालय की प्रोग्रेस में ट्रस्ट और स्वयं अपने व्यक्तिगत सहयोग की बात रखी|
विधायक रिकेश सेन ने छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार नवरात्रि में कन्याओं का पूजन किया जाता है इस प्रकार आज उन्हें बड़ा ही हर्ष हो रहा है की छात्राओं का तिलक लगाकर दीक्षा आरंभ करने का यह सुनहरा अवसर उन्हें प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है तो नीति के घोषित उद्देश्यों में से एक है कि भारतीय होने पर गहरा गर्व पैदा करना, न केवल विचारों में, बल्कि भावना, बुद्धि और कर्मों में भी साथ ही ज्ञान ,कौशल, मूल्य और स्वभाव विकसित करना जो मानव अधिकारों, सतत विकास और जीवन और वैश्विक कल्याण के प्रति जिम्मेदार प्रतिबद्धता का समर्थन करते हैं। उन्होंने महाविद्यालय की भौतिक सुविधाओं के साथ यहां के शैक्षणिक वातावरण की भी प्रशंसा की तथा बताया कि इस महाविद्यालय से पढ़ कर निकलने वाली छात्राएं आज देश-विदेश में बड़े ऊंचे पदों पर सुशोभित है। उन्होंने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि मोनिका शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के प्रथम सत्र का धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या डॉ निशा शुक्ला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नव प्रवेशित छात्राओ प्राध्यापकों एवं उपस्थित अभिभावकों को विस्तार से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.संध्या मदन मोहन द्वारा एन.इ.पी. का बेसिक खाका, संक्षेप में देते हुए कॉलेज की बेसिक, ओल्ड बिल्डिंग, न्यू बिल्डिंग एक्सटेंडेड बिल्डिंग ऑडिटोरियम, जिम और हॉस्टल का परिचय देते हुए महाविद्यालय के प्रारम्भ से वर्तमान तक के विकास क्रम को बताते हुए कॉलेज में विभिन्न सुविधाओ, स्कालरशिप की जानकारी के साथ महाविद्यालय का विस्तृत परिचय एक प्रभावशाली वीडियो के माध्यम से दिया गया जिसमें समस्त विषयों के विभाग, क्लासरूम, लैब, सेंट्रल लैब, प्राचार्या कक्ष, कार्यलय लाइब्रेरी स्पोर्ट्स ग्राउंड हॉस्टल ऑडिटोरियम सहित पूरी बिल्डिंग के पिक्चर्स के साथ कॉलेज का का रूट मैप दिखाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा नव- प्रवेशित छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए महाविद्यालय में उनका भावभीना स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रणाली क्या है इसके अंतर्गत कौन-कौन से विषय समाहित किए गए हैं, प्रत्येक संकाय के कोर विषय क्या है, जनरल इलेक्टिव पेपर्स को किस प्रकार चयन किया जाएगा वैल्यू एडेड विषयों, एबिलिटी एनहैंसमेंट विषयों तथा उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया को विस्तार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी श्रीमती प्रतिभा छाया क्लाडियस, प्रकोष्ठ की सदस्याओं डॉ रूपम अजीत यादव तथा डॉ भारती वर्मा द्वारा विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात इंडक्शन के तहत समस्त विभागों के फैकल्टी मेम्बेर्स का परिचय उनके विभागाध्यक्षो द्वारा दिया गया तथा छात्राओं को उनके उन्हें विषय से संबंधित प्रथम सेमेस्टर के कोर पेपर्स, जेनेरिक एलेक्टिवे वैल्यू एनहांसमेंट सब्जेक्टस आदि की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष सहित समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित थे, महाविद्यालय की छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में बहुत ही रुचि से हिस्सा लिया एवं लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।