*माता पिता का साया जाना काफी दुखद**भूपेश बघेल*
*पूर्व बी एस पी कर्मी रामस्वरूप बंछोर के अन्तिम सस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए **नगर पॉलिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर के पिता थे*
*मंगलवॉर की सुबह 11बजे रिसाली मुक्तिधाम में अंतिम सस्कार हुआ*
*छग। दूर्ग जिले के नगर पॉलिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमाक 11 मरोदा सेक्टर के क्वाटर नम्बर सी पाकेट 26 बी निवासी रामस्वरूप बंछोर उम्र 82 पिता स्व मनराखन लाल बंछोर( मूल ग्राम हथखोज भिलाई तीन) व डिंडाभाठा रानीतराई (पाटन )का सोमवार की सुबह सेक्टर 9 अस्पताल में हो गया था।जिनका अंतिम सस्कार मंगलवार की सुबह 11 बजे मुक्तिधाम रिसाली जिला दूर्ग छग में किया गया। वे नगर पॉलिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर , रविन्द्र बंछोर व संजय बंछोर के पिता व ग्राम पहंडोर (पाटन) के शिक्षक हेमंत मढरिया कवि के ससुर थे। वे बी एस पी कर्मचारी थे।जो 2002 में रिटायर हो गए थे*
*मुक्तिधाम रिसाली मे आयोजित् अंतिम सस्कार कार्यक्रम में छग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।उन्होने शोक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता पिता का साया सिर से जाना काफी काफी दुखद है। स्व रामस्वरूप बंछोर ने बी एस पी में अपनी सेवाएं दी।उनका अचानक चला जाना बंछोर परिवार के लिये काफी दुखद है।भगवान इस परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।शौक सभा का संचालन कबि व स्व रामस्वरूप बंछोर के दामाद शिक्षक हेमंत मढरिया (ग्राम पहनडोर)पाटन ने किया*
*नगर पॉलिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर के पिता के निधन पर पूर्व गृह मंत्री मरोदा सेक्टर में शामिल हुए।अंतिम सस्कार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छग् के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,नरेन्द्र बंछोर, भिलाई निगम सभापति गिरवर बंटी साहू, आई एस मनु, विजय साहू, समाजसेवी सोनू राम सिंह, बृजमोहन शिह्, चुम्मन देशमुख, राजकुमार देशमुख, पुन्नू यादव,मुक्तार यादव, नवभारत पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा, नगीना यादव, राजीव पांडे जीतेन्द्र चन्द्राकर, सोमनाथ यादब, मुकुद भाऊ, चन्द्रकांत कोरे, परमेश्वर महिलाग सहित हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए*