UPI टैक्स पेमेंट लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई, RBI का बड़ा फैसला, ऐसे होगा आपको फायदा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को अगस्त 2024 की मोनेटरी पॉलिसी जारी की. इसमें रेपो रेट को लगातार 9वीं बार पहले जैसा यानी 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया. इसी दौरान आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई पेमेंट को लेकर एक बड़े फैसले का ऐलान किया. केंद्रीय बैंक ने यूपीआई से किए जाने वाले टैक्स पेमेंट की लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर अब 5 लाख रुपए करने का प्रस्ताव रखा है. आखिर में इससे किसे और कैसे फायदा होगा?
अगर आपको ज़रा भी कंफ्यूजन है कि आरबीआई ने यूपीआई से डेली पेमेंट करने की लिमिट को बढ़ाया है, तो आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल नहीं हुआ है. सिर्फ और सिर्फ यूपीआई के माध्यम से किए जाने वाले टैक्स पेमेंट की लिमिट को ही बढ़ाया गया है.
जिन टैक्सपेयर्स की टैक्स लायबिलिटी ज्यादा है. वह जल्दी से टैक्स पेमेंट के ट्रांजेक्शन को पूरा कर सकें. इसके लिए ही यूपीआई से टैक्स पेमेंट की लिमिट को बढ़ाया गया है. अभी तक अगर किसी टैक्सपेयर की लायबिलिटी मानकर चलिए 1.5 लाख रुपए बनती है, तो वह यूपीआई से टैक्स पेमेंट का पूरा फायदा नहीं उठा सकता है. बल्कि उसे NEFT या RTGS जैसे अन्य नेट बैंकिंग सॉल्युशंस का इस्तेमाल करना होता है.