भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा मई से लेकर जुलाई 2024 तक आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से कुल 3576 मरीज लाभान्वित
स्टील अथारिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्त्व विभाग द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के परिधीय ग्रामों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। मई से लेकर जुलाई 2024 तक कुल 902 मरीज परिधीय ग्रामों में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से लाभान्वित हुए हैं। जबकि मई से लेकर जुलाई 2024 तक भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय सेक्टर 6, भिलाई से कुल 2290 मरीज लाभान्वित हुए हैं। वहीँ आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, भिलाई में मई से लेकर जुलाई 2024 तक कुल 384 मरीजों ने इसका लाभ उठाया है। इस प्रकार सीएसआर विभाग द्वारा मई से लेकर जुलाई 2024 तक आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से कुल 3576 मरीज लाभान्वित हुए हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र का निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग सदैव जनहित एवं जन सुविधाओं पर प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न प्रकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों का संचालन करता रहा है। इसी कड़ी में संयंत्र एवं खदानों के परिधीय ग्रामों में प्रत्येक माह नियमित रूप से निःशुल्क चिकित्सकीय शिविरों का आयोजन कर मरीजों की जांच करके दवाईयों का वितरण किया जाता है। संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित, भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय सेक्टर 6 में प्रतिदिन एवं आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, भिलाई में सप्ताह में तीन दिन निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देकर दवाई का वितरण किया जाता है। इस प्रकार के मेडिकल शिविरों का मुख्य उद्देश्य संयंत्र एवं खदानों के परिधीय ग्रामों में सहजता के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे ग्रामवासियों को चिकित्सकीय सेवा का लाभ मिलता रहे। इन शिविरों में निःशुल्क सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के साथ दवाइयों का वितरण किया जाता है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
संयंत्र एवं खदानों के परिधीय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में शामिल ग्रामों में दनिया, पहन्डोर, धौराभाटा, बोरई, खपरी, कातरो, पउवारा, पीपरछेड एवं कोकडी शामिल हैं, जहाँ मई 2024 में शिविर का आयोजन किया गया था। जून 2024 में चेतुआ, करसा, महकाकला, कुरुद, बोरिगारिका, सेलूद, कोनारी, डुमरडीह एवं परसाही ग्राम में शिविर का आयोजन किया गया था। जुलाई 2024 में बोडेगाव, ढावा, बोरई, चंगोरी, कचान्दुर, धौराभाटा, मचान्दुर, पहन्डोर एवं अंजोरा ग्राम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।
इन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन को सफल बनाने में महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामड़े, उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के के वर्मा और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट, पंजीयनकर्ता सहित सीएसआर विभाग के सभी कर्मचारियों का सक्रीय सहयोग सराहनीय है।