November 24, 2024

यातायात पुलिस दुर्ग की लगातार प्रयासों से जून माह की तुलना मे जुलाई माह मे 55% सड़क दुर्घटना एवं मृतकों मे आयी कमी ।*_

 

 

🔸 _*यातायात पुलिस दुर्ग लगातार विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैँ।*_

🔸 _*इसी प्रकार दिन के समय बिना हेलमेट वाहन चालकों पर और देर रात शराब पीकर वाहन चालाने वालो पर की जा रही हैँ कार्यवाही।*_

🔸 _*देर रात शराब पीकर वाहन चालाने वाले की चेकिंग से रात के समय सड़क दुर्घटनाओ मे आयी कमी।*_

🔸 _*शराब सेवन कर वाहन चालाने वाले के लाइसेंस भी 03 माह के लिये निलंबित किया जा रहा हैँ।*_

*श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग* के निर्देश पर एवं *श्री सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वाहनों चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की जा रही प्रयासों के फलस्वरूप जून माह की तुलना मे जुलाई माह मे 55% सड़क दुर्घटनाओ एवं मृतकों मे आयी कमी।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार जनवरी माह से सड़क दुर्घटनो मे कमी लाने एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने विभिन्न यातायात जगरूकता कार्यक्रम “सड़क सुरक्षा माह” , ” फॉलो गुड हेबिट्स ” 21 डे चैलेंज, “तेरा यार हु मैं “अभियान के तहत चौक चौराहे, स्कूल,कॉलेज,औद्योगिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, शॉपिंग माल, मे वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को बैनर पोस्टर, पाम्पलेट ,शार्ट फ़िल्म ,वीडियो के माध्यम से जागरूक करने के प्रयासों से एवं बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालको पर तथा देर रात शराब पीकर वाहन चालाने पर की जा रही कार्यवाही के फलस्वरुप जहाँ जून माह की तुलना मे जुलाई माह मे 55% सड़क दुर्घटना एवं मृतकों मे कमी आयी पाया गया जुलाई माह में 16 लोगो की मृत्यु हुवी जिसमें 6 लोग पूर्व के सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हुवे थे।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना एवं मृतकों मे कमी लाने प्रयास जारी हैँ जिसमें वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुये यातायात नियमों का पालन कर वाहन चालान चाहिये।