November 24, 2024

कुकाड़ गारकापाल में धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया*

*कुकाड़ गारकापाल में धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया*

कोंडागांव स्वतंत्रता दिवस के 78वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला कुकाड़ गारकापाल,विकासखंड कोंडागांव जिला कोंडागांव में राष्ट्रीय पर्व को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले शाला ग्राम में प्रभात फेरी का निकाला गया। प्रभात फेरी रैली ग्राम के मुख्य मार्ग मोहल्ले से होते हुए ग्राम पंचायत के लिए निकला वहां पर ग्राम के जनप्रतिनिधियों,पंचायत सचिव,ग्राम पटेल सभी ने मिलकर झंडा फहराया उसके बाद,वहां से रैली आंगनबाड़ी में आई वहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा झंडा फहराया गया फिर वहां से रैली वापस शाला परिसर में आई एवं शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला एवं,सरपंच,पंचों प्रधान अध्यापक सभी ने मिलकर तिरंगे को सलामी देते हुए झंडा फहराया।उसके बाद प्राथमिक एवं माध्यमिक वर्ग के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस से संबंधित हिंदी एवं अंग्रेजी में भाषण भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में प्रतिभाग किए बच्चों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। उपस्थित अतिथियों ने अपने वक्तव्य में सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं सभी पालकों को भी अपने बच्चों को घर में स्वअध्ययन के लिए आग्रह किया। प्रधान अध्यापक शंकर लाल बोध ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों,पालकों,बच्चों को देते हुए कहा कि मेरा ये सर्विस काल का आप लोगों के साथ आखिरी साल है, आप लोगों का शाला के लिए साथ और सहयोग हमेशा बना रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पालकों,अतिथियों,बच्चों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था प्राथमिक एवं माध्यमिक महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में शालाग्राम के सरपंच,उपसरपंच,ग्राम सचिव,रोजगार सहायक,ग्राम पटेल,कोतवाल,प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण,शाला के समस्त शिक्षकगण,ग्राम के वरिष्ठजन,पालकगण एवं शाला में अध्ययनरत बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम प्रधानाध्यापक शंकरलाल बोध एवं वेदप्रकाश ठाकुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।