November 24, 2024

भिलाई के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने हेतु गलत हरकत की गई

को यू आर एम शिव हनुमान मंदिर समिति ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व रात्रि यू आर एम शिव हनुमान मंदिर में किसी शरारती या मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा भिलाई के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने हेतु गलत हरकत की गई किंतु यू आर एम कर्मचारियों नेउसके नापाक इरादे को कामयाब नही होने दिया यू आर एम मन्दिर प्रबंधन समिति ने जैसे ही मुख्य महाप्रबंधक  अनीस सेनगुप्ता के संज्ञान में घटित घटना को लाया मुख्य महाप्रबंधक ने इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए तत्काल सी सी टी वी कैमरा लगवाने का आदेश दिया 15 अगस्त शाम तक मन्दिर परिसर में सी सी टी वी कैमरा लग गया । मन्दिर समिति इस ज्ञापन के माध्यम से सभी यूनियनों से आग्रह करती है कि इस घटना को राजनीतिक रंग न दिया जाय इससे उस जेहादी मानसिकता वाले व्यक्ति के सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने के प्रयोजन में हम अनजाने ही सहयोगी बनेगें जबकि हमारे शहर को मिनी भारत के नाम से जाना जाता है व यँहा के सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण की मिसालें दी जाती है समिति ने ज्ञापन देकर प्रबंधन से आग्रह किया कि पूरी जांच पड़ताल कर दोषी व्यक्ति को कठोर दंड दिया जाय जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके बेरिकेडिंग करने व सी की टी वी कैमरा लगवाने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति ने यू आर एम प्रबंधन को धन्यवाद दिया ज्ञापन देने वालो में थे प्रमुख रूप से देवेन्द्र कुमार सिंह,संतोष कुमार वर्मा अभिषेक मिश्रा नितेन्द्र देशलहरे एस सी मजूमदार विनोद कुमार मनीष चौधरी वी के पटेल उपस्थित थे प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक  अनीस सेनगुप्ता महाप्रबंधक। श्डी एन बेहरा महाप्रबंधक  पंकज कुरील भी उपस्थित थे।