November 24, 2024

एंकर- पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ अनाचार

 

एंकर- पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ अनाचार के बाद हत्या और बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भिलाई के पावर हाउस चौक पर आरएसएस के स्वंयसेवक और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने पावर हाउस में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

विओ- भिलाई के पावर हाउस चौक पर आरएसएस के स्वयंसेवक ने बांग्लादेश में हिंदूओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।वहीं भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ अनाचार के बाद हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला साथी रस के कार्यकर्ताओं ने सभा खत्म होने के बाद भारत माता की आरती की। आरएसएस के स्वंयसेवक राजेश निषाद ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से वहां फैली अराजकता, हिंसा में खासकर हिंदू समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी हत्या, उनके दुकानों, घरों को जलाने, मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदू महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। जिससे पूरे विश्व का हिंदू समाज चिंतित है।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सरकार को इस प्रकार के अत्याचारों को रोकने के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि वहा के हिन्दू समुदाय को सुरक्षा मिल सके. इस विषय पर राजेश निषाद जी ने जानकारी दी.