November 24, 2024

राखी पर नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर लेवल! घर पर ही बना लें ये हेल्दी स्वीट्स

भारत में त्योहारों का जश्न मीठे के बिना पूरा नहीं होता इसलिए बच्चा हो या बड़ा अमूमन हर कोई स्वीट्स का स्वाद जरूर चखता है. देखा जाए तो खानपान में मीठी चीजें भारतीयों की कमजोरी से कम नहीं है. त्योहारों पर मीठा खाते समय कुछ लोग स्वास्थ्य का ध्यान नहीं देते हैं. अगर कोई शुगर या डायबिटीज का मरीज है तो उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती है क्योंकि देखकर भी मिठाई से दूरी बनाना मुश्किल होता है. अब सवाल है कि राखी पर ऐसा क्या खाया जाए जो शुगर की क्रेविंग को शांत कर दें और हेल्थ को भी नुकसान न हो. दरअसल, बीते कुछ टाइम से लोग फूड्स या स्वीट्स में हेल्दी ऑप्शन को तलाशने लगे हैं.