पार्टी के दलगत राजनीति से उपर उठकर मजदूर हितों के लिए हमारी ट्रेड
यूनियन करेगी कार्य-जे पी यादव
मजदूरों को शोषण व न्याय दिलाने किया गया भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन
काउन्सिल का गठन-दयानंद
भिलाई। लगातार हो रहे श्रमिकों और मजदूरों के शोषण से मुक्ति दिलाने एवं
उनके आवाज को उठाने के उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन
काउन्सिल का गठन किया गया है। कोई भी मजदूर किसी भी संगठित या असंगठित
क्षेत्र में कार्य करते हैं,और उनके कार्य करने में किसी भी प्रकार की
समस्या हो रही हो या किसी के भी द्वारा उनका शोषण किया जा रहा हो और उसकी
जानकारी हमें मिलेगी तो हम उन मजदूरों का हक दिलाने का कार्य प्रमुखता से
करेंगे। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउन्सिल का प्रथम उद्देश्य
मजदूरों, कर्मचारियों और नियोक्ता के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। उक्त
बातें एक पत्रकारवार्ता में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउन्सिल के
प्रदेश महामंत्री जय प्रकाश यादव ने कही।
उन्होंने यूनियन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि हमारी भारतीय जनता
मजदूर ट्रेड यूनियन काउन्सिल का गठन यूपीए सरकार के समय सन 2014 में किया
गया क्योंकि उस समय हाहाकार मच रहा था, मजदूरों को न्याय नही मिल रहा था
और मजदूरों का लगातार शोषण हो रहा था इसलिए मजदूरों को शोषण से बचाने और
उनको न्याय दिलाने के लिए इस यूनियन का गठन किया गया। हमारी यूनियन अभी
28 राज्यों में कार्य कर रही है। छत्तीसगढ में भी हमारी यूनियन का गठन
किया गया है जिसमें ब्रजेश शर्मा को छग का प्रदेश अध्यक्ष और दयानंद
पटनायक को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और मुझे यानि जय प्रकाश यादव और
ब्रिजेश कुमार पाण्डेय को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है, इसके अलावा
अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है। हमारी यूनियन अब यहां के
मजदूरों को उनका हक दिलाने का और शोषण से मुक्ति दिलाने का कार्य करेगी।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए जे पी यादव ने कहा कि भले ही हमारी यूनियन
भाजपा से सबद्ध है लेकिन हमारी यूनियन दलगत राजनीति से उपर उठकर मजदूर को
न्याय दिलाने का कार्य करेगी।
इस दौरान बीजेएमटीयूसी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद पटनायक ने भी
संबोधित किया। इस दौरान जब जेपी यादव से एक सवाल किया गया कि बीईसी कंपनी
में मजदूर पिछले 20 दिनों से हडताल पर बैठे है। कांग्रेस शासन काल में
हाफ बिजल बिल लग रहा था, प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद हाफ बिजली
बिल की सुविधा बंद कर दी गई और प्रति यूनिट बिजली का दर भी बढा दिया गया
जिसके कारण लगातार उद्योग बंद हो रहे है। मजदूर पलायन कर रहे हैं का जवाब
देते हुए कहा कि बीईसी में हडताल की बात की जानकारी नही है, अब आप लोग से
जानकारी मिली है तो वहां जाकर हडताल करने वाले लोगों से मिलेंगे और उनकी
समस्याओं को हल कराने का प्रयास करेंगे। वही बिजली बिल बढने के कारण
उद्योग बंद होने पर कहा कि कांगे्रस शासनकाल में बिजली बिल हाफ किया गया
था लेकिन वह इतना क्रिटिकल था कि उसका लाभ उद्योगों को नही मिल पा रहा
था, कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण उद्योग वाले त्राहिमाम करने लगे और
उन्ही की देन है कि आज उद्योग बंद हो रहे है, रही बात पलायन की तो हम लोग
सीएम से समय लिये है, मुलाकात करेंगे और मजदूरों के पलायन व बंद हो रहे
उद्योगों सहित उद्योग नीति व शोषित होने वाले मजदूरों सहित श्रमिकों की
अन्य समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर उसका समाधान करने का कार्य
करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद पटनायक ने कहा कि अभी राज्य सरकार केे
बने 8 महिने हुए है, राज्य सरकार इसके लिए और श्रमिकों व उद्योग के लिए
नीति बना रही है जो मजदूरों को लाभान्वित करने वाला होगा। एक प्रश्न का
उत्तर देते हुए जेपी यादव ने कहा कि भले भाजपा से संबंद्ध हमारी ट्रेड
यूनियन है, लेकिन हम दलगत राजनीति से उपर उठकर मजदूरों के हित के लिए
कार्य करेंगे।
इसके पूर्व भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल द्वारा मजदूर हितों
की रक्षा विषय पर विचार गोष्ठी एवं पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण का कार्य
के साथ ही सभी पदाधिकारियों का सम्मान के कार्यक्रम का भी आयोजन शहर के
एक निजी होटल में किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार शमशीर
सिवानी, हरप्रीत भाटिया सहित अन्य कई पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष
दयानंद पटनायक, प्रदेष महामंत्री ब्रिजेष कुमार पाण्डेय, छग संगठन
प्रभारी अधिवक्ता सत्येन सिंह,एसएन सिंह, स्वीटी कौशिक, श्री वर्मा जी,
अखिलेश श्रीवास्तव सहित यूनियन के अन्य सभी पदाधिकारी इस दौरान उपथित थे।
बॉक्स में
अवैधकब्जाधरियों द्वारा किये गये मारपीट मामले में आरोपियों का साथ देने
वाले पार्टी के लोगों का किया जायेगा हाईकमान से शिकायत:-
से पीडित महिला उद्यमी व उनके परिवार से करेंगे मुलाकात
पत्रकारों द्वारा किये गये एक सवाल कि आप उद्योग लगाने की बात करते है तो
लोग यहां कैसे उद्योग लगायेंगे। जिला उद्योग विभाग द्वारा महिला उद्यमी
के आबंटित जमीन पर अवैधकब्जाधारियों द्वारा आप के पार्टी के कुछ नेताओं
के शह और संरक्षण में उसे कब्जा करने के लिए उद्योगपति को बेरहमी से
मारपीट कर उनको जान से मारने का प्रयास किया गया और उसमें आपकी पार्टी के
दबाव में आरोपियों पर कोई कार्यवाही आज तक नही हुई पर कहा कि ये मामला
मेेरे संज्ञान में आया है, मैं पीडित परिवार से जाकर मिलूंगा और हमारे
पार्टी के जिन लोगों का इसमें हाथ है, उसकी शिकायत मैं अपने पार्टी के
हाई कमान से करूंगा कि ऐसे लोगों के कारण पार्टी की छवि खराब हो रही है,
इसलिए ऐसे लोगों पर पार्टी द्वारा उचित निर्णय लेकर उनपर कार्यवाही होनी
चाहिए