November 24, 2024

भ्रष्टाचार व अनुशासनहीनता में लिप्त होने वाले पुलिस वालों की अब खैर नही

सुशासन की सरकार में भ्रष्टाचारियों पर कसा जा रहा है लगातार नकेल
जरूरत पडी तो उनके विरूद्ध होगी एफआईआर और कार्यवाही हेतु एन्टीकरप्शन को
सोैपा जायेगा उनका फाईल
आईजी गर्ग ने लोगों से की अपील,पुलिस जवानों व अफसरों की शिकायत हो तो
मेरे व एसपी कार्यालय में लिखित करें शिकायत
दुर्ग। डबल इंजन की सुशासन की इस सरकार में भ्रष्टाचारियों अनुशासनहीनता
करने वाले पुलिस वालों की अब खैर नही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की
इस सुशासन की सरकार में लागातार भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसा जा रहा है।
पुलिस के साथ साथ एन्टीकरप्शन और ईओडब्ल्यू के अफसर भी भ्रष्टाचारियों पर
नकेल कस रहे है। इसी का नतीजा है कि कई भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे जा
रहे है। उक्त बातें आज हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए दुर्ग रेंज के
आईजी रामगोपाल गर्ग ने कही।
आईजी श्री गर्ग ने आगे कहा कि दुर्ग रेंज में पुलिस के जवान व अफसर अब
सचेत हो जाये। किसी भी तरह का भ्रष्टाचार व अनुशासनहीनता पर सीधी
कार्यवाही किया जायेगा। जरूरत पडी तो ऐसे पुलिस वालों की फाईल
एन्टीकरप्शन के अफसरों को भी सोैंपा जायेगा जिससे वे कार्यवाही से बच नही
पायेंगे। मेरे रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया
है कि पुलिस वाले किसी भी भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता में शामिल हो उनपर
सीधी कार्यवाही करें और आवश्यकता पडने पर उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज
करें। पुलिस ऐसे कार्य करे कि अपराधियों में पुलिस का खौफ और जनमानस में
पुलिस की छवि दोस्ताना वाली दिखे और आम जनमानस पुलिस को अपना मित्र समझे।
आईजी गर्ग ने आम जनता से की ये अपील:-
आई जी रामगोपाल गर्ग ने आम जनता से अपील की है कि पुलिस व जवान व अफसरों
से संबंधित यदि कोई शिकायत हो तो वे सीधे मेेरे 32 बंगला कार्यालय में
आकर मेरे या अपने रेंज के एसपी से मिलकर उनको लिखित में शिकायत करें।

You may have missed