November 22, 2024

पीएम मोदी से मिले भूटान के राजा , आपसी सौहार्द बढ़ाने कई मुद्दों पर हुई बात

 

नई दिल्ली । भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने बुधवार को अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात हुई । पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया । इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई । इससे पहले वे विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा से भी मिले थे। इससे पहले भूटान ने मंगलवार को इंटरनेशनल सोलर एलायंस फ्रेमवर्क समझौते पर भी हस्ताक्षर किए थे । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेस्तप नामग्याल ने सचिव ईआर दम्मू रवि को समझौते के कागज सौंप दिए हैं । इस दौरान इंटरनेशनल सोलर अलाएंस के डीजी भी मौजूद थे । भारत और भूटान के बीच सबसे अहम समझौता मैत्रा एवं सहयोग का है । इसे दोनों देशों के बीच 1949 में किया गया इसका मकसद दोनों देशों के बीच शांति स्थापना और एक – दूसरे के मुद्दों में दखल न देना है।

You may have missed