‘स्त्री 2’ आज बनेगी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म, अब तक कर डाली इतनी कमाई
दिनेश विजन की हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म ‘स्त्री 2’ का जलवा थिएटर्स में निरंतर बरकरार है। रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया तथा वीकेंड में ‘हाउसफुल’ के बोर्ड्स को फिर से उभार दिया, जो बीते वर्ष के बाद से दिखाई नहीं दिए थे। दिल्ली एवं मुंबई जैसे मेट्रो शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और कस्बों में भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने बड़ी भीड़ जुटाई है। फिल्म को मिल रहे इस जबरदस्त प्यार का परिणाम ये है कि इसकी कमाई धुआंधार रफ्तार से हो रही है। आंकड़े बताते हैं कि सात दिनों में ‘स्त्री 2’ दो महत्वपूर्ण मील के पत्थर पार करने के करीब पहुंच गई है।
रक्षा बंधन के अवसर पर सोमवार को ‘स्त्री 2’ को बहुत फायदा हुआ तथा उस दिन फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा कमाई की। मंगलवार को वर्किंग डे का सामना करने के बाद भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। बुधवार को फिल्म ने दो प्रमुख मील के पत्थर पार करने के करीब पहुंच गई। मंगलवार को ‘स्त्री 2’ ने 26.80 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कुल कलेक्शन 269 करोड़ रुपये से अधिक पहुंचा दिया था। बुधवार को भी फिल्म का प्रदर्शन जबरदस्त रहा, जिसने सातवें दिन तकरीबन 20 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह, ‘स्त्री 2’ का नेट इंडिया कलेक्शन अब 290 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
गुरुवार को होगा बड़ा रिकॉर्ड
2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म अब तक प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ थी, जिसका लाइफटाइम नेट कलेक्शन 293 करोड़ रुपये था। बुधवार की कमाई के साथ ‘स्त्री 2’ गुरुवार तक 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन जाएगी। इसके साथ ही ‘स्त्री 2’ का इंडिया कलेक्शन 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगा। फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन छह दिन में 370 करोड़ रुपये से अधिक हो गया था, और बुधवार के बाद यह आंकड़ा 400 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। अगर बुधवार की कमाई से ‘स्त्री 2’ 400 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंचती, तो गुरुवार सुबह के पहले शो से ही यह आंकड़ा पार कर लेगी।
2024 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ है, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1200 करोड़ रुपये के करीब है। इसके बाद तेलुगू फिल्म ‘हनुमान’ है, जिसका ग्रॉस कलेक्शन 350 करोड़ रुपये था। अब ‘स्त्री 2’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन चुकी है। इस वीकेंड में ‘स्त्री 2’ का लक्ष्य 500 करोड़ रुपये तक पहुंचना होगा।