उज्जवल दीवान के अगुवाई में छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं ने किया महारैली गृहमंत्री विजय शर्मा से मिलकर हुए आस्वस्त
आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान के अगुवाई में बेरोजगार युवाओं ने साय सरकार के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोल दिया है और लगातार युवाओं के हक को लेकर सरकार से सीधे टकरा रहे हैं आपको बता दें कि उज्जवल दीवान ने 13/08/2024 को भी पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को लेकर दुर्ग से रायपुर तक पैदल यात्रा निकाली थी जिसे पटेल चौक दुर्ग में ही रोक दिया गया था और पीड़ित युवा मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से रायपुर जा कर ना मिल सके इसलिए उज्जवल दीवान को कई घण्टों तक कोतवाली थाना दुर्ग में बैठा कर रखा गया था तब युवाओं के दबाव में उन्हें देर शाम में छोड़ा गया था। बेरोजगार युवाओं ने हमें बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले कई वर्षों से शासकीय विभागों में भर्तियाँ नही हुई है बेरोजगार युवा नौकरी का फार्म भरकर वर्षों से लगातार भटक रहे हैं। वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य हेतु सशस्त्र बल व जिला बल की भर्ती की गई थी उसके बाद से अब तक भर्ती नही की गई है तथा पूर्व भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के अलावा प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई थी जिन्हें आज तक भर्ती नही किया गया है। 2018 के बाद से आज दिनांक तक 6 वर्ष बीतने के बाद भी नवीन भर्तियाँ नही की गई है, जिस से पुलिस विभाग में बहोत से पद रिक्त हो चुके हैं जिसमें प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को चयनित किया जा सकता है। प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने शासन के समक्ष कई बार आवेदन निवेदन किया है परंतु आज तक उन्हें कोई निष्कर्ष प्राप्त नही हुआ है। तथा जो उपनिरीक्षक व आरक्षक पद की भर्तियां जारी की गई हैं उनकी भर्ती अब तक लंबित है। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी परेशान हैं।
उज्जवल दीवान ने प्रमुखता से संयुक्त पुलिस परिवार ( जिला बल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, सहायक आरक्षक, गोपनीय सैनिक, जेल विभाग, नगर सेना ) की माँगें गृहमंत्री विजय शर्मा के सामने रखी और बताया कि बहोत सी माँगें लंबित हैं तथा बहोत से जवान अधिकारियों से प्रताड़ित हैं, उनकी मांगों को पूरा करना व पीड़ित जवानों के साथ न्याय करना छत्तीसगढ़ शासन का कर्तव्य है। बेरोजगार युवा भटक रहे हैं जिन लोगों का नाम प्रतीक्षा सूची में आया है उन्हें चयनित किया जाए और पुलिस विभाग की लंबित भर्तियों को तत्काल शुरू किया जाए व उपनिरीक्षक भर्ती का रिजल्ट जल्दी जारी किया जाए।
इसलिए उज्जवल दीवान के साथ बेरोजगार युवा छत्तीसगढ़ में समस्त शासकीय विभागों की लंबित भर्तियों को शुरू करने व पुलिस विभाग की उपनिरीक्षक व आरक्षक की लंबित भर्तियों को शुरू करने व सशस्त्र बल / जिला बल के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का चयन करने तथा संयुक्त पुलिस परिवार की माँगों को पूरा करवाने व भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करवाने हेतु 21/08/2024 दिन बुधवार को रविशंकर यूनिवर्सिटी से मुख्यमंत्री व गृहमंत्री निवास रायपुर तक महारैली निकाल कर ज्ञापन देने निकले थे लेकिन पुलिस ने रैली करने वाले युवाओं को पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट के सामने रोक लिया था लेकिन जब युवा नही माने तब प्रशासन ने उज्जवल दीवान के साथ बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधि मंडल को गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने हेतु भेजा था जहां गृहमंत्री विजय शर्मा ने सारी बातों को गम्भीरता से सुना और जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है जिसके बाद युवाओं में एक नया उमंग देखने को मिला । उज्जवल दीवान के नेतृत्व में आजाद जनता पार्टी के महारैली में पूरे छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा शामिल हुए थे जो अपनी बात सरकार तक पहुँचाने में कामयाब रहे। अब देखना ये है कि साय सरकार बेरोजगार युवाओं की माँगों को कितनी गम्भीरता से लेती है और क्या कार्यवाही करती है।