November 23, 2024

जश्न ए जबां का हुआ भव्य आग़ाज़*


*लोकगायन, शास्त्रीय नृत्य, युवा कवि सम्मेलन सहित विभिन्न विधाओं की हुई रंगारंग प्रस्तुति*
*मुंगेली जिला गौरव सम्मान प्रदान किया गया*

प्रदेश की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था श्री साईंनाथ फाउंडेशन के द्वारा संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से आयोजित दो दिवसीय साहित्य महोत्सव जश्न ए जबां का नगर स्थित आरके पैलेस में भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम श्री साईंनाथ फाउंडेशन के डायरेक्टर आशीष राज  सिंघानिया ने जश्न ए जबां आयोजन करने का उद्देश्य बताते हुए अपना स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब मुंगेली अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि यह आयोजन नई प्रतिभाओं को मंच देकर साहित्य, संगीत, कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक बड़ा माध्यम है, जिसके लिए मैं श्री साईंनाथ फाउंडेशन व उनकी पूरी टीम व कार्यक्रम प्रभारी कवि देवेन्द्र परिहार को बधाई देता हूँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार वाधवा ने कहा कि मुंगेली में सांस्कृतिक आयोजनों को बड़ा स्नेह मिलता है, इस तरह का यह पहला आयोजन है जिससे निश्चित रूप से नई कोपलों को स्वयं को विस्तारित करने का बेहतर अवसर प्राप्त हुआ है और इस प्रयास के लिए मैं श्री साईंनाथ फाउंडेशन को बधाई देता हूँ। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा ने कहा कि श्री साईंनाथ फाउंडेशन से आशीष राज सिंघानिया व कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र परिहार ने वास्तव में इस शहर के लिए एक उत्कृष्ट व सराहनीय आयोजन किया है, इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ। कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री रामशरण यादव ने अपने संबोधन में आयोजन को देखकर कहा कि विवध रंगों से रंगे इस शानदार आयोजन के उद्देश्य को आसानी से समझा जा सकता है, यह मंच प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय पहचान स्थापित करने में सफल रहा है। कार्यक्रम का शानदार संचालन रामपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कलमकार की खोज में फाइनल के लिए चयनित कवियों ने काव्यपाठ किया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से प्रथम अनिता राय (दुर्ग), द्वितीय नूपुर कुमार साहू (रायपुर) व मुकुंद माधव सिंह (गौरेला) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग से प्रथम ओमवीर करण (दुर्ग), द्वितीय राकेश गुप्त निर्मल (मुंगेली) व तृतीय स्थान रविबाला ठाकुर (कवर्धा) ने प्राप्त किया। कलमकार की खोज में निर्णायक अजय ताम्रकार व प्रशांत शर्मा रहे। प्रतिभागीयों सहित समस्त कलमकारों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। ओडिसा से पधारी युवा ओडिसी नृत्य साधिकाद्वय मोक्षदा त्रिपाठी व ऋतिका बैनर्जी के द्वारा मनमोहन और शानदार ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया गया। ओडीसी नृत्य को देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध रहे व लगातार तालीयां बजाते रहे। तृतीय सत्र में राज्य स्तरीय युवा कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें सभी कवियों ने शानदार काव्य पाठ किया। युवा कवियों को श्रोताओं की ओर से खूब स्नेह मिला। श्री साईंनाथ फाउंडेशन की ओर से मुंगेली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं को अतिथियों के द्वारा मुंगेली जिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली सामाजिक संस्था प्रयास अ स्माल स्टेप मुंगेली, मुक्तिधाम सेवा समिति लोरमी, युवा मंडल लोरमी, आगर साहित्य समिति मुंगेली, समन्वय कला एवं संगीत महाविद्यालय मुंगेली, रोट्रेट क्लब मुंगेली, जागृति महिला मंडल मुंगेली, विवेकानंद समिति पथरिया, डेफोडिल्स वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के चतुर्थ व अंतिम सत्र में छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका आरु साहू व टीम की शानदार प्रस्तुति से श्रोता देर रात तक झूमते रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में फेस्टिवल डायरेक्टर आशीष राज सिंघानिया, आयोजन प्रभारी देवेंद्र परिहार, अनु चक्रवर्ती, रामपाल सिंह, प्रेमिश शर्मा, शिवम सोनी, ईशान शर्मा, आँचल पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, हर्षराज हर्ष, रोशन चंद्रवंशी, भावेश देशमुख, रिकी बिंदास, प्रतीक कश्यप, पंकज तिवारी, पुष्पराज गुप्ता, देव गोस्वामी, महेंद्र यादव आदि जोरशोर से लगे हुए हैं।

You may have missed